
सिवनी से कलेक्टोरेट तक बनाई गई अस्थायी सड़क, वर्षों पुराने पुल को तोड़ा
बालोद. सिवनी से कलेक्टोरेट तक पहुंच मार्ग बनाया जा रहा है। वहीं सड़क निर्माण के लिए तांदुला णनदी पर बने सकरे व वर्षों पुराने पुल को अब लोक निर्माण विभाग द्वारा तोड़ दिया गया है। अब यहां बड़ा पुल बनाया जाएगा। फिलहाल पुल को तोडऩे की कार्रवाई चल रही है।
राहगीरों के लिए बनाई गई है अस्थाई सड़क
बता दें कि राहगीरों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए यहां अस्थाई सड़क का निर्माण किया गया है। उसी मार्ग से लोग आना जाना कर रहे हैं।
चौड़े पुल निर्माण से मिलेगी राहत
मिली जानकारी के मुताबिक इस पुल के निर्माण के लिए विभाग द्वारा ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। वहीं ठेकेदार ने भी काम शुरू कर दिया है। हालांकि इस सड़क का निर्माण भी इस साल के भीतर ही करना है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क व पुल का निर्माण समय पर पूरा करने की बात कही है। वर्तमान में बने पुल की चौड़ाई मात्र 4 फीट की है। लेकिन अब जो बनेगा पुल उसकी चौड़ाई लगभग 10 फीट रहेगी। यानी चौड़ी पुल से लोगों को काफ़ी राहत मिलेगी।
7 करोड़ की लागत से बन रही है सड़क
मिली जानकारी के मुताबिक यह सड़क सात करोड़ की लगात से बन रही है। लेकिन इस सड़क को पूरा बनकर तैयार होने में अभी लगभग साल भर का समय लगेगा। यानी अभी राहत के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
3.50 किमी बनेगी सड़क, साढ़े 5 मीटर होगी चौड़ी
लोक निर्माण विभाग के मुताबिक सड़क तीन चरणों में बनेगी। पहले चरण में सिवनी से कलेक्ट्रेट तक सड़क बनेगा। दूसरे चरण में घोठिया चौक से कलेक्ट्रेट तक व तृतीय चरण में सिवनी से घोठिया चौक तक सड़क बनेगी। सड़क कुल 9 मीटर बनेगी, जिसमें साढ़े 5 मीटर सड़क पर डामरीकरण किया जाएगा।
Published on:
06 Jan 2024 11:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
