27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटा पिता को बुलाने पहुंचा और भेजा घर, तालाब में खुद धोने लगा बाइक, डूब गया

ग्राम सिवनी में देवांगन परिवार की पोला पर्व की खुशी मातम में बदल गई। इस परिवार का 11 वर्षीय लिमेश देवांगन की गांव के मुरुम तालाब में डूबने से मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर सुनकर मां बेसुध हो गई है। घटना शनिवार सुबह 10.30 बजे की है। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
पोला पर्व की खुशियां मातम में बदली

बेटा पिता को बुलाने पहुंचा और भेजा घर, तालाब में खुद धोने लगा बाइक, डूब गया

बालोद. ग्राम सिवनी में देवांगन परिवार की पोला पर्व की खुशी मातम में बदल गई। इस परिवार का 11 वर्षीय लिमेश देवांगन की गांव के मुरुम तालाब में डूबने से मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर सुनकर मां बेसुध हो गई है। घटना शनिवार सुबह 10.30 बजे की है। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया।लिमेश के पिता प्रभुलाल देवांगन पेशे से टेलर हैं। पोला के दिन मोटर साइकिल धोने मुरुम तालाब आया था। उनकी दुकान में कोई ग्राहक आया तो बेटा लिमेश अपने पिता को बुलाने मुरुम तालाब पहुंचा। लिमेश को तालाब के पास छोड़कर प्रभुलाल पैदल अपने घर चला गया। उनका घर तालाब से 50 मीटर की दूरी पर है। पिता के जाने के बाद लिमेश मोटरसाइकिल को धोने लगा। तालाब में जैसे ही उतरा वह गहरे पानी में चला, जिससे डूब गया।

पिता तालाब पहुंचा तो बेटे की चप्पल तैर रही थी
पिता प्रभुलाल जब घर से पुन: तालाब आया तो मोटरसाइकिल खड़ी थी, लेकिन लिमेश नहीं था। तालाब के पास गया तो पानी में उसकी चप्पल तैर रही थी। इसके बाद पिता तालाब में अन्य साथियों के साथ खोजबीन की तो तालाब के अंदर से लिमेश को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पोला पर्व का आयोजन कर दिया रद्द
तालाब से बाहर निकालने के बाद परिजन लिमेश को जिला अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद पोला पर्व में गांव में होने वाले आयोजनों को भी रद्द कर दिया गया।