Suicide Case: बालोद जिले के ग्राम उमरादाह में संचालित ब्लेज एकेडमी स्कूल के कक्षा आठवीं के छात्र सैय्यद तौसिफ ने स्कूल से घर आने के बाद अपने कमरे में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। बच्चे की आत्महत्या मामले में स्कूल के प्राचार्य ने कहा स्कूल में कोई परेशानी नही थी बच्चे को।