
Opposition to liquor shop : बालोद जिले के आबकारी विभाग ने गुरुर विकासखंड के ग्राम पेंडरवानी में नई शराब दुकान खोलने जगह का चयन किया है। सरपंच से आबकारी विभाग लगातार एनओसी मांग रहा है। सोमवार को एनओसी मांगने आबकारी विभाग के अधिकारी आए तो पहले तो ग्रामीणों ने आधिकारी से पूछा कि आखिर हमारे गांव में शराब दुकान क्यों खोलना चाहते हो। एनओसी के बारे में चर्चा की तो गांव की महिलाओं ने हंगामा किया।
गांव की महिलाओं ने साफ कहा कि ग्राम पेंडरवानी में शराब दुकान खोलना ही नहीं है। इस गांव से एनओसी की उम्मीद रखें हैं तो भूल जाओ। हंगामा देख आबकारी विभाग की टीम उलटे पांव वापस लौट गई। गांव में कोई भी निर्णय हो गांव वालों के सामने ही करते हैं।
यह भी पढ़ें :
पेंडरवानी के सरपंच त्रिलोकी राम साहू ने कहा कि आबकारी विभाग के अधिकारी एक सप्ताह से एनओसी मांग रहे हैं। आबकारी विभाग के अधिकारी से कहा कि इस पर गांव वालों की अनुमति के बिना एनओसी नही दे सकता। ग्रामीणों के सामने एनओसी पर बात होगी। सोमवार को अधिकारी गांव में आए और विरोध शुरू हो गया।
ग्राम पेंडरवानी में नई शराब दुकान खोलने के लिए आबकारी अधिकारी एनओसी मांगने गए थे। ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने जमकर हंगामा किया। ग्रामीण भी आपस में विवाद करने लग गए। ग्रामीणों की आपसी लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आबकारी विभाग लाटाबोड़, पेंडरवानी, घोटिया और मिर्रीटोला में नई देशी- अंग्रेजी कम्पोजिट दुकान खोलने तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें :
महिलाओं ने कहा कि गांव में शराब दुकान खुली तो गांव में अपराध के साथ बर्बादी शुरू हो जाएगी। आज हमारा गांव बढिय़ा है। शराब दुकान खुलने से बच्चों पर असर पड़ेगा। महिलाओ पर भी प्रभाव पड़ेगा। महिलाएं किसी भी हाल में गांव में शराब दुकान नहीं चाहती हैं।
संबंधित विषय:
Published on:
26 Mar 2025 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
