19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टायर बदलते समय फटा ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर, युवक की मौत

कुरदी में ट्रैक्टर ट्राली के टायर बदलते समय फट गया, जिससे टायर बदल रहे युवक घटना स्थल से लगभग 20 फीट दूर जाकर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
कुरदी में घटना: हवा निकाले बिना खोल रहा था डिस्क, 20 फीट दूर गिरा

टायर बदलते समय फटा ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर, युवक की मौत

बालोद/अर्जुंदा. अर्जुंदा थाना अंतर्गत ग्राम कुरदी में ट्रैक्टर ट्राली के टायर बदलते समय फट गया, जिससे टायर बदल रहे युवक घटना स्थल से लगभग 20 फीट दूर जाकर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देखकर भीड़ हैरान थी। घटना मंगलवार को सुबह 11 बजे की है।

ट्राली का पहिया खराब था, इसलिए बदल रहा था टायर

ग्राम कोंगनी निवासी तुलेश मानिकपुरी गांव के एक व्यक्ति के घर ड्राइवरी करता था। ट्राली का पहिया खराब होने से ट्रैक्टर के साथ ट्राली को कुरदी लाया था, जहां आटो पार्ट्स की दुकान में पहिया बदलने गया था। तुलेश ही पहिया निकाल रहा था। पहिया से नट बोल्ट खोल दिया था, लेकिन हवा नहीं खोला था। तभी अचानक टायर फट गया और तुलेश की मौत हो गई। शव के पोस्टमार्टम के बाद गांव के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।

घर का इकलौता बेटा था तुलेश

ग्रामीणों व परिजनों के मुताबिक तुलेश घर का इकलौता बेटा था। अपने घर को तुलेश ड्राइवरी कर चलाता था। घर पर मां, पिता, पत्नी एवं दो साल की बेटी है। मासूम बेटी को यह नहीं पता है कि उनके पिता इस दुनिया में नहीं रहे।