
road accidentDeathTruck, Car, Bikehigh speed
बालोद/डौंडी/दल्लीराजहरा. आयरन ओर से भरे ट्रक ने सामने से आ रही कार और एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वालों में एक 13 साल की बच्ची भी शामिल है। ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। दुर्घटना डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मरकाटोला पुल के पास हुई। ट्रक सीजी 19 बीजी 1705 कच्चे की ओर से आयरन भरकर रायपुर की ओर जा रहा था। मरकाटोला के पास पहुंचा, तभी सामने से कार और उसके पीछे बाइक भी आ रही थी। ट्रक चालक तेज रफ्तार होने के कारण अपनी गति को नियंत्रित नहीं कर सका। दोनों गाडिय़ों को एक-एक कर टक्कर मार दी।
मृतकों में ये हैं शामिल
मृतकों में लिखन देवांगन (27), भूपेंद्र वैष्णव (35), हेमचंद देशमुख (32), जानवी (13) व नकुल साहू (28) शामिल हैं। ये सभी ग्राम दुबचेरा के निवासी हंै। वहीं मोटरसाइकिल सवार परमेश्वर (40) गंभीर रूप से घायल है। वह जांजगीर जिले का निवासी बताया जा रहा है, जो बालोद पोस्ट ऑफिस में काम करने आता था। इधर दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को डौंडी के अस्पताल में भर्ती कराया।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
सड़क दुघर्टना में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दल्लीराजहरा मार्ग के डौंडी थाना क्षेत्र के मरकाटोला में सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने बालोद जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटना में घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
10 Mar 2023 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
