
ग्रामीणों की लगी भीड़। (इनसेट) में मृतक ट्रक ड्राइवर।
बालोद. जिले के रनचिरई थाना अंतर्गत ग्राम फुंडा के पास गुरुवार की सुबह 6 बजे तांदुला नहर में बह जाने से दल्लीराजहरा निवासी ट्रक ड्राइवर 29 वर्षीय आशीष दामले की मौत हो गई। युवक का शव 32 घंटे बाद दुर्ग जिले की गाड़ाडीह नहर नाली में बहते हुए पाया गया, जिसका सूचना पुलिस को दी गई। उतई थाना पुलिस ने शव की परिजनों से पहचान कराने के बाद पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। जवान बेटे की मौत से पिता व मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी बेसुध हो गई है। रक्षाबंधन पर बहन ने राखी बांधी। भाई ने जल्दी आने का वादा किया, लेकिन उसका शव घर आया। पुलिस जांच कर रही है।
इस तरह हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक आशीष दामले ट्रक ड्राइवर है, जो अपने साले के साथ ट्रक से सीमेंट सप्लाई करता है। 30 अगस्त को सीमेंट ट्रक में भर कर ला रहा था। उसी रात वह ग्राम फुंडा स्थित तांदुला नहर किनारे गाड़ी खड़ी कर रात होने पर वहीं भोजन बनाया। भोजन कर अपने साले के साथ सो गया। 31 अगस्त की सुबह 6 बजे शौच के लिए उठा तो आशीष का पैर फिसल गया और नहर के पानी में बह गया।
दिनभर चलती रही खोजबीन, तैरते हुए देखा शव
घटना की जानकारी आशीष के साले ने ग्रामीणों को दी। पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की खोजबीन के लिए जिला सेनानी की टीम को सूचना दी। सूचना पर पूरी टीम पहुंच गई और खोजबीन की, लेकिन तांदुला नहर में पानी की धार तेज व अधिक होने से बहे युवक को खोज पाना मुश्किल था।
नहर का पानी कम करना था मुश्किल
विधायक कुंवर सिंह निषाद ने विभाग व जिला प्रशासन एवं परिजनों ने भी तांदुला नहर के पानी को कम करने की मांग की थी। विभाग ने साफ कह दिया बिना उच्च अधिकारी के आदेश के पानी कम करना मुश्किल है। वर्तमान में तांदुला नहर में कुल 3100 क्यूसेक पानी चल रहा है। जिस दिन युवक बहा, उसी दिन 300 क्यूसेक पानी और छोड़ा।
शुक्रवार को शव तैरते मिला
शुक्रवार दोपहर 2 बजे युवक के शव को गाड़ाडीह के लोगों ने नहर नाली में तैरते देखा। सूचना पुलिस को दी। दुर्ग जिले की उतई पुलिस ने शव की पहचान कराई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक की पत्नी गर्भ से
मृतक आशीष के माता-पिता को जब बेटे की मौत की खबर मिली तो रो रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी गर्भ से है। उनका एक बच्चा भी है। इस घटना के बाद गर्भ में पल रहे बच्चे व एक बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया।
Published on:
02 Sept 2023 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
