20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रेडिट कार्ड से लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने भिलाई और नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी लगभग 50 लाख की ठगी कर फरार थे। इनकी गिरफ्तारी में साइबर सेल टीम बालोद की विशेष भूमिका रही है।

2 min read
Google source verification
भेजे गए जेल, एक लाख नगद, 6 क्रेडिट कार्ड बरामद

क्रेडिट कार्ड से लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बालोद/डौंडीलोहारा. क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने भिलाई और नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी लगभग 50 लाख की ठगी कर फरार थे। इनकी गिरफ्तारी में साइबर सेल टीम बालोद की विशेष भूमिका रही है। आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपए नगदी, 6 क्रेडिट कार्ड, जमीन खरीदी के दस्तावेज, पीडि़तों के बायोडाटा वाली डायरी, एक नग मोटर साइकिल बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक, डॉ जितेंद्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में पर उप पुलिस अधीक्षक बालोद नवनीत कौर के पर्यवेक्षण में विशेष टीम बनाई गई थी।

क्रेडिट कार्ड बंद होने के नाम पर ठगी
प्रार्थी सुखराम ठाकुर पिता स्व. दशरूराम ठाकुर ने एसबीआई डौंडीलोहारा में क्रेडिट कार्ड बनावाया था। उपयोग नहीं होना कहकर आरोपी सुरेंद्र साहू और जीवनलाल चंदेल ने क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के नाम पर अपने पास रख लिया। 13 अप्रैल 2022 से 22 दिसंबर 2022 तक कुल 17,24,939 रुपए क्रेडिट कार्ड से आहरण कर धोखाधड़ी की। बाद में आरोपियों ने एफआईआर की डर से प्रार्थी को 15,74,939 रुपए वापस कर दिया। लेकिन 1,50,000 रुपए नहीं दिया। इसके अलावा आरोपी सुरेन्द्र साहू व जीवन लाल चंदेल ने खिलावन उर्वशा से 108963 रुपए, जगन्नाथ कोरेटिया से 162538 रुपए, ललित कुमार देवहारी से 71242 रुपए समेत कुल 492743 रुपए की ठगी की।

इनके क्रेडिट कार्ड से भी निकाली राशि
प्रार्थी लून करण ठाकुर पिता स्व. मानू राम ठाकुर का भी एसबीआई डौंडीलोहारा में क्रेडिट कार्ड था। उपयोग नहीं होना कहकर आरोपी सुरेंद्र साहू और जीवनलाल चंदेल ने क्रेडिट कार्ड बंद करवाने की बात कहकर उसे भी अपने पास रख लिया। कुल 6,75,747 रुपए की धोखाधड़ी कर ली। बाद में एफआईआर की डर से प्रार्थी को 102000 रुपए वापस कर दिया, लेकिन 5,73,747 रुपए नहीं दिया। इसी प्रकार तिलक राम ठाकुर से 863918 रुपए आहरण कर उसमें से 248500 वापस किया गया है बाकी 615418 रुपए अभी तक नहीं दिया। भूधर दास जोशी के कार्ड से 227406 रुपए आहरण कर उसमें से 183000 वापस किया गया। बाकी 44406 रुपए अभी तक नहीं दिया गया है। इस प्रकार कुल 1233571 रुपए की ठगी की। पूरे प्रकरणों में आरोपियों न कुल 1726314 की ठगी की। विशेष टीम ने आरोपियों के निवास भिलाई-दुर्ग एवं हिरेतरा पेंड्रावन जिला बेमेतरा में दबिश दी। महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर आरोपी सुरेंद्र साहू को राजस्थान से भिलाई आने पर घेराबंदी कर पकड़ा। दूसरे साथी जीवन लाल चंदेल की नागपुर महाराष्ट्र में मिली। वह नागपुर किराए के मकान से फरार था। टीम ने वहां कैम्प कर लोकल मुखबिर व सूचना संकलन कर उसे पकड़ लिया।

दोनों आरोपी भेजे गए रिमांड पर
आरोपी सुरेंद्र कुमार साहू पिता कोमलदास साहू पता श्याम नगर केंप-1 भिलाई व जीवन लाल चंदेल पिता भुसुमलाल चंदेल पता ग्राम हिरेतरा पेंड्रावन को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। इनकी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी डौंडीलोहारा राज बहादुर यादव, सहायक उप निरीक्षक अजित राम यादव, साइबर सेल से सउनि धरम भुआर्य, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक आकाश दुबे, आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक योगेश पटेल, आरक्षक पीपेश्वर यादव की भूमिका रही।