
CG Accident: बालोद जिले के ग्राम झलमला में परसोदा मोड़ के पास दो मोटर साइकिल में टक्कर हो गई। इस घटना में एक युवक की मौत व 3 लोग घायल हो गए। घायलों को संजीवनी 108 से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना बुधवार शाम 4 बजे की है। पुलिस के मुताबिक मृतक लीलेश ठाकुर (27) ग्राम परना का निवासी है। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह किया जाएगा।
तेज रफ़्तार में थी मोटरसाइिकल, परखच्चे उड़े
लीलेश ठाकुर अपने दोस्त धरम ठाकुर (21) के साथ बालोद आ रहा था। मोटर साइकिल को लीलेश चला रहा था। दूसरी मोटर साइकिल में सवार सनौद गुरुर निवासी टेकराम साहू (35) और उनकी 9 वर्षीय बेटी गोपिका साहू झलमला की ओर से सनौद जा रहे थे, तभी टक्कर हो गई। लीलेश की ज्यादा चोट के कारण मौत हो गई।
नहीं पहने थे हेलमेट
पुलिस विभाग लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील कर रहे है। दूसरी ओर लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। बिना हेलमेट वाहन चलाने से सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई।
Published on:
01 May 2025 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
