6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दिन में सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, सात गंभीर रूप से घायल, सालभर में 208 मौतें

बालोद जिले में हादसों का सिलसिला जारी है। सोमवार व मंगलवार को हुए चार अलग - अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

4 min read
Google source verification
बालोद जिले में हादसों का सिलसिला जारी है। सोमवार व मंगलवार को हुए चार अलग - अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Road accident बालोद जिले में हादसों का सिलसिला जारी है। सोमवार व मंगलवार को हुए चार अलग - अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस साल जनवरी से 17 दिसंबर तक 417 सड़क दुर्घटना में 208 लोगों की मौत व लगभग 426 लोग घायल हुए हैं।

लोग जागरूक नहीं हो रहे

पुलिस विभाग लगातार सड़क दुर्घटना रोकने लोगों को जागरूक कर रहा है, लेकिन वाहन चालक जागरूक नहीं हो रहे हैं। लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। दो दिन पहले ही डौंडी के चोरहापड़ाव के पास हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें :

सात साल के बच्चे सहित तीन लोगों की एक साथ उठी अर्थियां, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

सोमवार से मंगलवार शाम तक जिले के विभिन्न जगहों पर चार अलग - अलग हादसे में दो लोगों की मौत व 7 लोग घायल हुए हैं। पहली घटना सोमवार दोपहर 2 बजे आवरी के पास की है, जहां ग्राम बोगरगांव के अलख राम की मोटर साइकिल को कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

इलाज के दौरान एक घायल की मौत

दूसरी घटना सोमवार दोपहर 12 बजे करीब घोठिया के पास की है, जहां मोटरसाइकिल में सवार गुलशन कुमार (21) व अनुराग (20) ट्रैक्टर में टकरा गया। दोनों को गंभीर हालात में जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान गुलशन की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :

महिलाओं का समूह बनाकर ठगी करने वाले तीन आरोपी भेजे गए जेल

दो बाइक में टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

तीसरी घटना सोमवार शाम 6 बजे लाटाबोड़ के पास की है, जहां दो मोटर साइकिल की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में मोटर साइकिल सवार सुखदेव, मनीष, तोपसिंह तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जारी है।

सिर पर चोट लगने के कारण ज्यादा मौतें

एक रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अधिकतर सड़क हादसे शराब के नशे में वाहन चलाने एवं तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुए हैं। अधिकतर मौत सिर पर चोट लगने के कारण हुई है।

यह भी पढ़ें :

फ्रॉड कॉल के झांसे में नहीं आने खातेधारकों को दे जानकारी, ठगों के खातों में ट्रांसफर रकम को तत्काल करें होल्ड: एसपी

माहवार सड़क हादसे की स्थिति

माह - दुर्घटना - मौत - घायल
जनवरी - 34 - 18 - 30
फरवरी - 28 - 16 - 32
मार्च - 50 - 31 - 51
अप्रैल - 37 - 13 - 33
मई - 42 - 20 - 40
जून - 33 - 15 - 33
जुलाई - 25 - 13 - 16
अगस्त - 40 - 20 - 39
सितंबर - 30 - 16 - 14
अक्टूबर - 47 - 22 - 49
नवंबर - 28 - 6 - 51
17 दिसंबर तक - 26 - 18 - 38
कुल - 417 - 208 - 425

सावधानी व यातायात नियम के तहत चलाएं वाहन

यातायात प्रभारी राजेश ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात नियम का अनिवार्य रूप से पालन करें। वाहन धीमी गति से चलाएं। हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। शराब के नशे में वाहन भूलकर न चलाएं। नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दो बाइक में टक्कर, 3 युवक घायल

बालोद. डौंडीलोहारा ब्लॉक अंतर्गत खैरकट्टा के समीप 3 बाइक सवार युवकों को सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। तीनों युवकों का पैर फ्रेक्चर हो गया है। 108 की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ग्राम कापसी निवासी देव नारायण (35), हंसाराम (30) और योगराज (22) बाइक से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने खैरकट्टा की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। 108 के पायलट नरेंद्र कुमार और ईएमटी मनीषा साहू ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें सीएचसी डौंडीलोहारा पहुंचाया। वहां से डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए घायलों को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर कर दिया।

चोरहापड़ाव दुर्घटना में घायल एक महिला की उपचार के दौरान मौत, आंकड़ा पहुंचा आठ

बालोद. डौंडी थाना अंतर्गत चोरहापड़ाव के पास रविवार की रात कार व ट्रक के बीच टक्कर में 7 लोगों की मौत हुई थी। अब यह आंकड़ा बढ़कर आठ हो गया है। मंगलवार को अस्पताल में इलाज के दौरान महासमुंद घोराडी निवासी 60 वर्षीय महिला रंभा बाई की भी मौत हो गई। उसके शव को गृह ग्राम ले जाया गया। अन्य घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों में तीन को एम्स व एक को दुर्ग के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

झमित के स्वास्थ्य में आ रहा तेजी से सुधार

अस्पताल में भर्ती झमित के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है। इसी गांव की एक महिला की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

आरोपी फरार ट्रक चालक का नहीं मिला सुराग

दुर्घटना के आरोपी ट्रक चालक की पतासाजी पुलिस कर रही है, लेकिन दूसरे दिन भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।