
????????????
CG Crime: जिले के ग्राम नारागांव में दुर्ग के दो युवकों के पास से वन विभाग को 20 पैकेट में मांस मिला है। जिसे जांच के लिए भेजा गया है। दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है।
बताया जा रहा है यह मांग जंगली सुअर का हो सकता है, जिसे वे ग्रामीणों को बेचने की कोशिश में थे। मांस को जब्त कर सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के स्थिति स्पष्ट होगी। आरोपी युवक दुर्ग जिले के दमेश कुमार 32 निवासी पाउवारा और गोलू ठाकुर हैं।
मोटर साइकिल से आए थे दोनों
दोनों युवक एक बोरी में मांस को 20 झिल्ली पैकेट में भरकर दुर्ग से मोटर साइकिल से नारागांव पहुंचे थे। मांस बेचने ग्राहक ढूंढ रहे थे। बेचने से पहले ही उन्हें वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया।
इस मामले में दो को हिरासत में लिया गया है। उनके पास मांस भी बरामद किया गया है, जिसे जांच के लिए लैब भेजा गया है।
डिपी बैस, डीएफओ वन विभाग
Published on:
29 Apr 2025 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
