22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Suicide: होली के दिन दो महिलाओं ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

CG Suicide: पीएम करने वाले डॉक्टर ने हैंगिंग यानी फांसी लगाकर आत्महत्या करने का उल्लेख किया है। मर्ग जांच के दौरान मृतका की मां बासन बाई, बहन उमेश्वरी, योगिता एवं अन्य गवाहों ने बयान दिया।

2 min read
Google source verification

बालोद

image

Love Sonkar

Mar 17, 2025

CG Suicide: होली के दिन दो महिलाओं ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

CG Suicide: ग्राम खुसीटिकुर खार में महुआ पेड़ पर फंदे से 20 फरवरी को दुलेश्वरी बाई साहू की लाश लटकी मिली थी। इस मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने पुष्टि की है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। वहीं जांच व परिजनों से बयान के आधार पर डौंडी पुलिस ने महिला के पति जितेन्द्र कुमार साहू (33 वर्ष) निवासी आवासपारा सुरडोंगर को गिरतार कर रिमांड में भेज दिया। पति के खिलाफ डौंडी थाने में धारा 108 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: CG Suicide Case: जन्मदिन के दिन ही हो गई मौत, फांसी लगाकर विवाहिता ने दे दी जान

पुलिस के अनुसार पीएम करने वाले डॉक्टर ने हैंगिंग यानी फांसी लगाकर आत्महत्या करने का उल्लेख किया है। मर्ग जांच के दौरान मृतका की मां बासन बाई, बहन उमेश्वरी, योगिता एवं अन्य गवाहों ने बयान दिया। यह तथ्य सामने आया है कि दुलेश्वरी की शादी 15 साल पहले सुरडोंगर निवासी जितेन्द्र साहू के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं।

शादी के बाद ग्राम सुरडोंगर में दुलेश्वरी अपने पति, सास, ससुर, देवर, देवरानी के साथ रहती थी। पति जितेन्द्र साहू छोटी-छोटी बातों को लेकर वाद विवाद कर उससे मारपीट करता था। दुलेश्वरी को किसी भी सामाजिक कार्यक्रम, उत्सव या शोक के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने देता था। सामाजिक कार्यक्रम में सभी लोगों के सामने मारपीट करता था, जिससे वह अपमानित महसूस करती थी। नशे में भी कई बार मारपीट कर चुका था।

मृतका की मां एवं बहन ने अपने बयान में जानकारी दी है कि दुलेश्वरी जब भी ग्राम सिरसिदा मायके आती थी, तब बिना किसी वजह के जितेन्द्र दुलेश्वरी के साथ मारपीट करता था। गहनों को तोड़कर फेंक देता था। 18 फरवरी को मारपीट की घटना होने के बाद दुलेश्वरी अपने घर से निकली थी।

महिला ने पेड़ पर लगाई फांसी, आत्महत्या का कारण अज्ञात

दल्लीराजहरा के वार्ड 17 की रहने वाली एक महिला ने पेड़ में लटक कर आत्महत्या कर ली। राजहरा पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी। जानकारी के अनुंसार नगर के वार्ड 17 निवासी अनिता विश्वकर्मा 30 वर्ष घर के सामने पेड़ पर फांसी पर लटकने का प्रयास कर रही थी तभी उसे एक युवक ने देखा।

उसने महिला को बचाते हुए उसे फंदे से उतारकर घर के सामने लिटाया, जहां पर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मृत महिला लंबे समय से अपने माता-पिता के पास रह रही थी। उसके 3 छोटे बच्चे हैं। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। मौके पर सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा सहित थाना स्टाफ की टीम पहुंची। पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया।