
स्कूल में तालाबंदी के बाद जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा करते विद्यार्थी और पालक।
बालोद. ग्राम नेवारीकला में जनभागीदारी समिति से संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उन्नयन की मांग को लेकर विद्यार्थियों व पालकों ने स्कूल में ताला लगा दिया। तालाबंदी की सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल केपी साव, तहसीलदार परमेश्वर मंडावी टीम के साथ स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों से कहा कि तालाबंदी न करें। स्कूल को खोलें, वहीं विद्यार्थियों ने डीईओ से कहा कि मुख्यमंत्री ने स्कूल उन्नयन की बात कही थी, आज तक नहीं हुआ।
विद्यार्थियों ने उन्नयन को लेकर नारेबाजी की
डीईओ ने कहा कि हमने पूरे दस्तावेज शासन को सौंप दिए हैं। शासन से आदेश का इंतजार है। आश्वासन के बाद स्कूल खुला और पढ़ाई हुई। विद्यार्थियों ने एक सामाजिक विज्ञान के शिक्षक की नियुक्ति की भी मांग की। इधर विद्यार्थियों ने उन्नयन को लेकर नारेबाजी भी की।
नेवारीकला स्कूल में जनभागीदारी से 4 शिक्षक
ग्रामीणों के मुताबिक गांव में कक्षा दसवीं तक की पढ़ाई शासन करा रहा है। कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं तक की पढ़ाई जनभागीदारी समिति करा रही है। जनभागीदारी से 4 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, उनका वेतन वेतन ग्रामीण मिलकर देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कितने दिनों तक ग्रामीण मिलकर शिक्षकों को वेतन देंगे। सरकार उन्नयन करा दे तो राहत मिलेगी।
यह भी पढ़े : चरित्र शंका को लेकर पत्नी की गला दबाकर की हत्या
शिक्षक नहीं पढ़ाते 11वीं-12वीं के बच्चों को
डीईओ को जानकारी मिली कि यहां के सरकारी शिक्षक सिर्फ कक्षा दसवीं तक के बच्चों को ही पढ़ाते हैं। जानकारी यह भी मिल रही है कि शिक्षक कहते हैं कि कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों को ही पढ़ाएंगे। कक्षा 12वीं तक का संचालन ग्रामीण कर रहे हैं। इसके बाद डीईओ मुकुल केपी साव ने प्राचार्य को फटकार लगाई। कहा कि यहां कक्षा नवमी से बारहवीं तक स्कूल चल रहा है। शिक्षक का काम है विद्यार्थियों को पढ़ाना। बुधवार से हर हाल में शासकीय शिक्षक कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों को भी पढ़ाएंगे।
डीईओ ने ग्रामीणों को दिखाए दस्तावेज तब स्कूल खोला
ग्रामीण आक्रोशित थे। विद्यार्थियों ने ठान कर रखा था कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, तब तक स्कूल का ताला नहीं खोलेंगे। ग्रामीणों को डीईओ सफाई देते रहे कि विभाग प्रयास कर रहा है। डीईओ ने ग्रामीणों को इसके लिए हो रहे प्रयास के पूरे दस्तावेज ग्रामीणों के सामने रख दिया, तब जाकर स्कूल का ताला खोला।
अनुपूरक बजट से उम्मीद
अब राज्य सरकार के अनुपूरक बजट से उम्मीद है कि ग्राम नेवारीकला में हाईस्कूल को हायरसेकंडरी स्कूल में उन्नयन की अनुमति मिल जाएगी। डीईओ ने कहा कि हमने पूरे दस्तावेज शासन को सौंप दिए हैं।
जल्द उन्नयन कराने की अनुमति मिल जाएगी
जिला शिक्षा अधिकारी केपी मुकुल साव ने कहा किग्रामीणों व विद्यार्थियों के स्कूल में तालाबंदी की खबर मिली। स्कूल जाकर ग्रामीणों को बताया कि विभाग ने शासन को पूरे दस्तावेज दे दिए हैं। उम्मीद है कि जल्द उन्नयन कराने की अनुमति मिल जाएगी।
Published on:
11 Jul 2023 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
