20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापमं की शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से, 3281 परीक्षार्थी होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल नवा रायपुर ने 10 जून को शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) भर्ती परीक्षा 2023 (एसईएटी-23) प्रथम पाली सुबह 9 से 12.15 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 से 5.15 बजे तक होगी। प्रथम पाली की परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 3281 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

2 min read
Google source verification
तीन दिन तक होगी परीक्षा, पहली पाली में 12 केंद्र बनाए गए

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल

बालोद. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल नवा रायपुर ने 10 जून को शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) भर्ती परीक्षा 2023 (एसईएटी-23) प्रथम पाली सुबह 9 से 12.15 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 से 5.15 बजे तक होगी। प्रथम पाली की परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 3281 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शास. पीजी महावि. बालोद, शास. आईटीआई बालोद, शास. आदर्श बालक उच्च माध्य. वि. बालोद, शास. आदर्श कन्या उच्च. माध्य.वि. बालोद, गुरुकुल विद्यापीठ बालोद, सरस्वती शिशु मंदिर बालोद, महावीर इंग्लिश मीडियम उच्च माध्य. वि. बालोद, शास. बुनियादी उच्च. माध्य. वि. बालोद, शास. हाई स्कूल जुंगेरा, शाास. उच्च. माध्य. वि. दुधली, शास. उच्च.माध्य.वि. झलमला, शास. उच्च. माध्य. वि. लाटाबोड़ है।

द्वितीय पाली में 13 परीक्षा केंद्र
द्वितीय पाली में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में 3847 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शास. पीजी महावि. बालोद, शास. आईटीआई बालोद, शास. आदर्श बालक उच्च माध्य.वि. बालोद, शास. आदर्श कन्या उच्च माध्य.वि. बालोद, गुरुकुल विद्यापीठ बालोद, सरस्वती शिशु मंदिर बालोद, महावीर इंग्लिश मीडियम उच्च माध्य.वि. बालोद, शास.बुनियादी उच्च. माध्य.वि. बालोद, शास. हाईस्कूल जुंगेरा, शाास. उच्च माध्य.वि. दुधली, शास. उच्च. माध्य. वि. झलमला, शास. उच्च. माध्य.वि.लाटाबोड़, शास. हाईस्कूल जमरूवा है।

इस दिन के लिए एक मात्र परीक्षा केंद्र बनाया गया
11 जून को प्रथम पाली सुबह 9 से 12.15 बजे तक व्याख्याता (वाणिज्य) (ई एवं टी संवर्ग) भर्ती परीक्षा (एसइएटी 23 ) के लिए मात्र एक परीक्षा केंद्र शास. पीजी. महावि. बालोद को बनाया गया है। द्वितीय पाली दोपहर 2 से 5.15 बजे तक व्याख्याता (गणित) (ई एवं टी संवर्ग) भर्ती परीक्षा (एसइएटी-23) के लिए एक परीक्षा केंद्र शास. पी. जी. महावि. बालोद को बनाया गया है। 12 जून को भी प्रथम पाली सुबह 9 से 12.15 बजे तक व्याख्याता (भौतिकी) (ई एवं टी संवर्ग) भर्ती परीक्षा (एसइएटी-23) के लिए मात्र एक परीक्षा केंद्र शास. पीजी महावि. बालोद बनाया गया है।

ऑनलाइन प्राप्त करेंगे प्रवेश पत्र
परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र ऑनलाइन (नेट) प्राप्त करेंगे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के सत्यापन के लिए मूल आईडी पहचान पत्र यथा मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 10वीं या 12वीं की अंकसूची, कॉलेज या स्कूल से जारी सत्र 2022-23 का परिचय पत्र में से कोई भी एक की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा, छायाप्रति मान्य नहीं होगी। जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में फोटो नहीं है, उन्हें दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। प्रवेश पत्र सत्यापन के लिए परीक्षा केंद्र में एक घंटा पूर्व उपस्थित होना होगा।