script7 करोड़ से बन रही सड़क पर तांदुला केनाल से पानी चोरी कर डाल रहे | Patrika News
बालोद

7 करोड़ से बन रही सड़क पर तांदुला केनाल से पानी चोरी कर डाल रहे

बालोद जिले के ग्राम पोंडी सहित लोंडी, मटिया, सहित लगभग 20 गांव के ग्रामीणों को राहत देने लगभग 7 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए निर्माण एजेंसी और उसके कर्मचारी पानी चोरी कर रहे हैं।

बालोदApr 29, 2024 / 06:14 pm

Chandra Kishor Deshmukh

बालोद जिले के ग्राम पोंडी सहित लोंडी, मटिया, सहित लगभग 20 गांव के ग्रामीणों को राहत देने लगभग 7 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए निर्माण एजेंसी और उसके कर्मचारी पानी चोरी कर रहे हैं।

Tandula Reservoir बालोद जिले के ग्राम पोंडी सहित लोंडी, मटिया, सहित लगभग 20 गांव के ग्रामीणों को राहत देने लगभग 7 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए निर्माण एजेंसी और उसके कर्मचारी पानी चोरी कर रहे हैं। यह चोरी तांदुला जलाशय से छोड़े गए पानी को केनाल में मोटर पंप लगा कर रहे हैं। सिंचाई विभाग ने इसकी अनुमति नहीं दी है।

निर्माण कार्य भी धीमा

यहां कार्य सुस्त गति से किया जा रहा है। लगभग दो माह बाद मानसून सीजन शुरू हो जाएगा। बारिश से पहले निर्माण कार्य पूरा करा पाना संभव नहीं लग रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

गुणवत्ता के साथ करें काम

वर्तमान में सड़क पर गिट्टी बिछाने का काम किया जा रहा है। इस मार्ग में चल रहे राहगीरों ने भी विभाग से कहा कि सड़क का निर्माण सही गुणवत्ता के साथ करें, जिससे सड़क टिकाऊ बने।

तीन से चार माह का और लगेगा समय

सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने में अभी तीन से चार माह का समय और लग सकता है। ग्रामीणों व राहगीरों को इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े :

तालाब गहरीकरण में निकली चट्टान, मजदूरों ने किया काम बंद

जानकारी लेकर फिर करेंगे कार्रवाई

सिंचाई विभाग के ईई पीयूष देवांगन ने कहा कि पानी चोरी की जानकारी आपके माध्यम से मिल रही है। इसकी जानकारी ली जाएगी। ऐसा किया है तो गलत है।

Home / Balod / 7 करोड़ से बन रही सड़क पर तांदुला केनाल से पानी चोरी कर डाल रहे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो