
बालोद, दुर्ग और बेमेतरा के तालाबों को लबालब करने छोड़ा गया पानी
Tandula Reservoir बालोद जिले के तांदुला खरखरा, मटियामोती जलाशय से तालाबों को भरने पानी छोड़ दिया गया है। तांदुला जलाशय से लगभग 928 तालाबों में पानी भरा जाएगा। बालोद, गुंडरदेही, दुर्ग, भिलाई व बेमेतरा जिले के बेरला, धमधा तक के तालाबों को भरा जाएगा।
430 क्यूसेक पानी छोड़ा गया
जलाशय से लगभग एक माह तक पानी चलेगा। वर्तमान में तांदुला जलाशय से 430 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। अभी पानी की मात्रा और बढ़ाई जाएगी। तालाबों को भरने से काफी राहत मिलेगी। भीषण गर्मी से तालाब सूखने लगे थे, पानी की मांग की जा रही थी।
खरखरा से 250 व मटियामोती से छोड़ा 115 क्यूसेक पानी
इस बार जिले के जलाशयों में जलभराव की स्थिति सामान्य है। तालाबों में निस्तारी के लिए पर्याप्त पानी छोड़ा जा रहा है। सिंचाई विभाग के मुताबिक तीनों प्रमुख जलाशय से पानी छोड़ा गया है। तांदुला से 430 क्यूसेक, खरखरा से 250 व मटियामोती से 115 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
अब गोंदली से पानी छोडऩे पर विचार
सिंचाई विभाग के मुताबिक जिले में चार प्रमुख जलाशय है। गोंदली जलाशय को छोड़ तीन जलाशयों से पानी छोड़ दिया गया है। आगामी कुछ दिनों बाद गोंदली जलाशय से पानी छोड़ दिया जाएगा।
नहर की सफाई नहीं, पानी के साथ गंदगी भी तालाबों में
जलाशयों से गुजरी प्रमुख नहर से पानी छोड़ा जाता है। नहर की सफाई नहीं होने के कारण पानी के साथ गंदगी भी तालाबों में पहुंचेगी। हालांकि संबंधित ग्राम पंचायतों के माध्यम से लोगों को भी नहर में गंदगी नहीं करने की अपील लगातार विभाग करता है, लेकिन ध्यान नहीं देते।
किस जलाशय में कितना है जल भराव
जलाशय - जलभराव प्रतिशत में
तांदुला - 41
खरखरा - 52
मटियामोती - 61
गोंदली - 33.80 प्रतिशत
तालाबों को भरने पानी छोड़ दिया है
जलसंसाधन विभाग बालोद के ईई पीयूष देवांगन ने कहा कि तांदुला, खरखरा, मटियामोती जलाशय से निस्तारी के लिए तालाबों को भरने पानी छोड़ दिया गया है।
Published on:
01 Apr 2024 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
