20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: 95 वर्षीय माता का हुआ निधन तो बेटे ने लगाया एक पौधा, स्कूल के बच्चों को कराया न्योता भोज

CG News: माता राजो बाई के मृत्यु संस्कार के अवसर पर पेड़ लगाने के साथ प्राइमरी स्कूल के बच्चों को न्योता भोज भी कराया। सभी बच्चों को खीर, पूड़ी सब्जी उनके और परिवार ने परोस कर खिलाया।

less than 1 minute read
Google source verification

बालोद

image

Love Sonkar

Jul 04, 2025

CG News: 95 वर्षीय माता का हुआ निधन तो बेटे ने लगाया एक पौधा, स्कूल के बच्चों को कराया न्योता भोज

95 वर्षीय माता का हुआ निधन तो बेटे ने लगाया एक पौधा (Photo Patrika)

CG News: बालोद ग्राम पंचायत परना के आश्रित परसवानी के रहने वाले नूतन लाल ठाकुर ने अपनी 95 वर्षीय माता राजो बाई की स्मृति में गांव में अपने निजी जमीन पर पौधा लगाया। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ दिवंगत माता को श्रद्धांजलि दी। जिनका विगत दिनों निधन हुआ।

अपनी माता की यादों को बनाए रखने उन्होंने अपने जल संरक्षण और मत्स्य पालन के लिए बनाए गए डबरी तालाब के पार में पौधारोपण किया। नूतन लाल ठाकुर प्राइमरी स्कूल के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी हैं।

उन्होंने अपनी माता राजो बाई के मृत्यु संस्कार के अवसर पर पेड़ लगाने के साथ प्राइमरी स्कूल के बच्चों को न्योता भोज भी कराया। सभी बच्चों को खीर, पूड़ी सब्जी उनके और परिवार ने परोस कर खिलाया। इस मौके पर प्रधान पाठक तोमन लाल कोसरे, शिक्षक ऋषि कुमार नागवंशी मौजूद रहे।