29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिकटॉक पर वीडियो बनाकर युवक ने लगा ली फांसी, एकतरफा प्यार और बरोजगारी से था परेशान

युवक का नाम वेद कुमार भास्कर (27) बताया जा रहा है। युवक रोजगार नहीं मिलने की वजह से काफी परेशान था। इसीबीच उसे एक लड़की से प्यार हो गया लेकिन लड़की ने इंकार कर दिया। जिसकी वजह से वह काफी तनाव में था।

2 min read
Google source verification
टिकटॉक पर वीडियो बनाकर युवक ने लगा ली फांसी, एकतरफा प्यार और बरोजगारी से था परेशान

टिकटॉक पर वीडियो बनाकर युवक ने लगा ली फांसी, एकतरफा प्यार और बरोजगारी से था परेशान

बालोद. पिछले कुछ सालों मने टिक टॉक ने खूब सुर्खियां बटोरी है। चाहे वो सकारात्मक वजहों से हो या नाकारात्मक वजहों से। एक तरफ लाखों लोग इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर पैसा और प्रसिद्धि कमा रहे है वहीं दूसरी तरफ बहुत से लोगों की मौत की वजह भी टिक-टॉक ही बना। ऐसा ही एक मामला बालोद जिले में सामने आया है जहाँ एक युवक ने टिकटॉक पर वीडियो बनाकर आत्महत्या कर लिया।

13 साल की बेटी ने बयां की कलयुगी बाप की शर्मनाक करतूत, कहा- पापा अक्सर धमकी दे कर मेरे साथ गन्दा काम

युवक का नाम वेद कुमार भास्कर (27) बताया जा रहा है। युवक रोजगार नहीं मिलने की वजह से काफी परेशान था। इसीबीच उसे एक लड़की से प्यार हो गया लेकिन लड़की ने इंकार कर दिया। जिसकी वजह से वह काफी तनाव में था।

वह अक्सर बियर पीते हुए दर्द भरे गानो पर टिक-टॉक वीडियो बनाया करता और अपने प्यार का इजहार करता रहता था। बीती रात जब उसके घर वाले एक रिश्तेदार के यहाँ गए हुए थे। तभी युवक ने फांसी लगा कर अपनी जान से दी। परिजन जब घर पहुंचे तो अवाक रह गए।

उसने घर वालों के लिए एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। जिसमें उसने लिखा है कि वह एक लड़की से बहुत प्यार करता है लेकिन उसने उसके प्यार को कबूल नहीं किया। वह मुझे समझ नहीं पाई। आज भी उससे प्यार करता हूं। साथ ही उसने अपनी मां-बाप से माफ़ी मांगी है।

उसने लिखा है कि आपका बेटा नाकारा है। दुआ करता हूं कि मैं अपने भाई के बच्चे के रूप में फिर से इसी परिवार में पैदा होकर आऊं। उसने अपनी बेरोजगारी का जिक्र किया है। लिखा है कि मेरा एक हाथ बचपन में फैक्चर होने के कारण टेढ़ा है। इस वजह से कई बार पुलिस व आर्मी की भर्ती में जाता हूं लेकिन रिजेक्ट हो जाता हूं। इससे मुझे नौकरी नहीं मिल पा रही है। मेरे कई साथी की नौकरी लग गई, मेरी नहीं लग पाई।

छह-सात माह से मैं एक लड़की से प्यार करता था। लेकिन उसने मेरा प्यार कबूल नहीं किया। वह मुझे समझ नहीं पाई। आज भी उससे प्यार करता हूं। अपने मां-बाप से माफी मांगते हुए लिखा है कि आपका बेटा नाकारा है। दुआ करता हूं कि मैं अपने भाई के बच्चे के रूप में फिर से इसी परिवार में पैदा होकर आऊं।

उसने अपनी बेरोजगारी का जिक्र किया है। लिखा है कि मेरा एक हाथ बचपन में फैक्चर होने के कारण टेढ़ा है। इस वजह से कई बार पुलिस व आर्मी की भर्ती में जाता हूं लेकिन रिजेक्ट हो जाता हूं। इससे मुझे नौकरी नहीं मिल पा रही है। मेरे कई साथी की नौकरी लग गई, मेरी नहीं लग पाई।

ये भी पढ़ें: अब शराब दुकानों के लिए चखना सेंटर खोलने निकलेगा टेंडर, लाइसेंस लेने के लिए ऐसे करें आवेदन

Story Loader