scriptCG News: 500 हैक्टर जमीन में लगाएंगे पॉम के 2 लाख पौधे, एक पेड़ मां के नाम… अभियान से जुड़ा | 2 lakh palm trees will be planted in 500 hectares of land, one tree will be dedicated to mother | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG News: 500 हैक्टर जमीन में लगाएंगे पॉम के 2 लाख पौधे, एक पेड़ मां के नाम… अभियान से जुड़ा

CG News: बैठक के दौरान कलेक्टर दीपक सोनी ने इस बारे में अफसरों से चर्चा की। उन्होंने बारिश के दौरान जिलेभर में वृहद पौधारोपण अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बलोदा बाज़ारJun 11, 2025 / 12:26 pm

Love Sonkar

During the meeting, Collector Deepak Soni discussed the matter with officials (Photo: Patrika)

During the meeting, Collector Deepak Soni discussed the matter with officials (Photo: Patrika)

CG News: नेशनल मिशन फॉर ईडिबल ऑयल पॉम योजना में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले को भी शामिल किया गया है। इसके तहत 500 हैक्टर (1235 एकड़) जमीन पर पॉम के 2 लाख पौधे लगाए जाने हैं। मंगलवार को टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर दीपक सोनी ने इस बारे में अफसरों से चर्चा की। उन्होंने बारिश के दौरान जिलेभर में वृहद पौधारोपण अभियान चलाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: हवा में ऑर्किड की खेती कर रहा पुष्पक, थाईलैंड से मंगवाए पौधे…

वन, उद्यानिकी और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को साथ मिलकर कार्ययोजना बनाने कहा। उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्लांटेशन के तहत ग्राम पंचायतों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सहकारी समितियों और मंडी परिसर में पौधे लगाए जाएं। इसे एक पेड़ मां के नाम… अभियान से भी जोड़ा जाए। कलेक्टर ने बताया कि पॉम ट्री योजना के तहत किसानों को बाई-बैक सुविधा मिलेगी। फसल बेचने की गारंटी मिलेगी।
फसल चक्र परिवर्तन में भी यह मददगार होगा। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों और सीमांकन कार्यों की समीक्षा भी की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: 500 हैक्टर जमीन में लगाएंगे पॉम के 2 लाख पौधे, एक पेड़ मां के नाम… अभियान से जुड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो