15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलेगी सौगात, जिले का पहला ओडीएफ होगा भाटापारा ब्लॉक

जिले का पहला ओडीएफ ब्लॉक बनने जा रहा है भाटापारा ब्लॉक। स्वतंत्रता दिवस पर इसकी विधिवत घोषणा कर दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
ODF

संतोष अग्रवाल/भाटापारा. जिले का पहला ओडीएफ ब्लॉक बनने जा रहा है भाटापारा ब्लॉक। स्वतंत्रता दिवस पर इसकी विधिवत घोषणा कर दी जाएगी। इसके पहले 9 अगस्त से हर गांव में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत हो गई है।


बिलाईगढ़ के ग्राम भंडोरा से यह अभियान चालू कर दिया गया है जो 15 अगस्त को समाप्त होगा। स्वच्छता की ओर बढ़ता एक और कदम। राज्य सरकार के निर्देश के बाद हर ग्राम में स्वच्छता अभियान की शुरुआत हो चली है। पूरे एक सप्ताह तक चलने वाला यह अभियान स्वतंत्रता दिवस को खत्म होगा। अभियान बिलाईगढ़ ब्लॉक के भंडोरा से शुरू होने के बाद हर गांव में ऐसे ही अभियान चलाने के निर्देश जारी हो गए है। हर ग्राम पंचायत को पूरे सात दिन स्वच्छता पर विशेष आयोजन करना होगा। इसमें आंगनबाड़ी और स्कूलों से भी सहयोग लेने को कहा गया है। मॉनिटरिंग का काम जनपद पंचायतें करेेंगी और जिला मुख्यालय तक रोज की रिपोर्ट भेजेंगी।

अभियान की रिपोर्ट मिलने के बाद जिला पंचायत में पूरे कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी। कमियां दिखने पर दूर करने के उपाय और सुझाव दिए जाएंगे। जिले में चल रहा यह अभियान भाटापारा ब्लॉक के लिए खुशखबरी लेकर आया है। वह यह की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाटापारा ओडीएफ ब्लॉक के रुप में घोषित होने जा रहा है।

भाटापारा ब्लॉक पर एक नजर
जिले के सबसे बड़े इस ब्लॉक में ८७ ग्राम पंचायत है। जहां टॉयलेट बनाए गए है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर ब्लॉक की तरह यहां भी भरपूर काम हुए लेकिन खुले में शौचमुक्त होने वाला यह ऐसा ब्लॉक होगा जहां के हर गांव के हर घर में टॉयलेट बन चुके है। ओडीएफ घोषित करने के पूर्व जिला पंचायत ने सूक्ष्मता से इस ब्लॉक के एक-एक गांव का सर्वे करवाया और एक-एक घर की जानकारी ली। पूरी तरह सही मिलने के बाद इसे ओडीएफ ब्लॉक घोषित करने के फैसले पर मंजूरी दे दी गई।







विशेष अभियान 9 से
जिला पंचायत में अब पूरे जिले को ओडीएफ बनाने की ओर कदम उठा लिया है। इस पर काम करते हुए पूरे एक सप्ताह की कार्ययोजना बनाकर काम चालू कर दिया है। 15 अगस्त तक जिले के हर गांव में विशेष स्वच्छता अभियान का चलाया जाना शुरू हो चुका है। बिलाईगढ़ के ग्राम भंडोरा में 9 अगस्त को कार्यक्रम की सफलता से जिला पंचायत बेहद उत्साहित है। उसने जनपद पंचायतों को इस योजना पर गंभीरता के साथ काम करने की हिदायत दी है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत भाटापारा ब्लॉक में जिस गंभीरता से काम हुए है, उसके बाद इसे ओडीएफ ब्लॉक के रूप में पहचान मिलने जा रही है। इसकी विधिवत घोषणा स्वतंत्रता दिवस पर की जाएगी।
शारदा वर्मा, सीईओ जिला पंचायत जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा