7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बारनवापारा अभ्यारण्य में 1 बाघ व 3 दंतैल हाथी की दस्तक, वन विभाग ने लोगों को किया Alert

CG News: बलौदा बाजार वनमण्डल अन्तर्गत बारनवापारा अभयारण्य एवं देवपुर परिक्षेत्र में 3 दंतैल हाथी और 1 बाघ का विचरण हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News: बलौदा बाजार वनमण्डल अन्तर्गत बारनवापारा अभयारण्य एवं देवपुर परिक्षेत्र में 3 दंतैल हाथी और 1 बाघ का विचरण हो रहा है। 1 हाथी एमई 2 नवागांव, अचानकपुर क्षेत्र, 1 हाथी एमई 3 (भिंभौरी) फुरफूंदी, क्षेत्र एवं 1 हाथी बल्दाकछार परिक्षेत्र एवं उससे लगे निगम क्षेत्र में विचरण कर रहा है।

वनमण्डल बलौदा बाजार अन्तर्गत बाघ का विचरण जो पिछले 3 माह से बल्दाकछार परिक्षेत्र एवं निगम क्षेत्र में नियमित रूप से विचरण कर रहा था ग्रामीणों द्वारा कल रात को देवगढ़ घाट के पास प्रत्यक्ष रूप से देखा गया है। इसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग द्वारा क्षेत्र में सघन गश्त कर बाघ विचरण की पुष्टी की गई है। विभाग के द्वारा पुन: देवपुर परिक्षेत्र अन्तर्गत सभी ग्रामीणों से अपील की गई है कि वन्य प्राणी के विचरण के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल साझा करें।

CG News: अपराधिक गतिविधियों जैसे अवैध हूकिंग, शिकार या अन्य कोई भी कृत्य पाए जाने पर विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। विभाग के द्वारा हाथी मित्र दल एवं बाघ निगरानी दल के द्वारा नियममित रूप से वन्यप्राणी की निगरानी करने की कार्यवाही जारी है।

यह भी पढ़े: Agni Chandrakar Death: नहीं रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक, CM साय ने जताया दुःख, गृहग्राम में हुआ अंतिम संस्कार