
former MLA shakuntala sahu ( Photo - X ID )
CG News: कसडोल विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक शकुंतला साहू की मां लीला देवी साहू का निधन हो गया है। बताया गया कि करंट की चपेट में आने से मौके पर ही लीला देवी साहू की मौत हो गई है। इस हादसे से परिवार को गहरा झटका लगा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार घटना करीब साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक लीला देवी आज सुबह घर के पीछे बाड़ी में सफाई करने के लिए गई थी। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। दौड़कर परिवार के अन्य लोग पहुंचे तो देखा कि लीला देवी की सांस थम गई थी। पुलिस पता लगा रही है कि आखिर बाड़ी में करंट कैसे पहुंचा। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक शकुंतला साहू ने सोशल मीडिया के जरिए निधन की सूचना दी। एक्स पर लिखा कि अत्यंत दुःख एवं वेदन के साथ सूचित करना पड़ रही है कि मेरी पूज्यनीय माताजी श्रीमती लीला देवी साहू जी का आज असामयिक स्वर्गवास हो गई हैं। माँ आपकी निधन से मेरे जीवन में एक शून्य सा आ गई है आपका जाना मेरे लिए सबसे बड़ी अपूरणीय क्षति है। “माँ” आप हमेशा बहुत याद आओगी।
Updated on:
28 May 2025 03:37 pm
Published on:
28 May 2025 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
