
CG Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो रही है। इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी ने 276 कर्मचारियों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। यह मामला बलौदाबाजार जिले का है। जहां ट्रेनिंग में बिना सूचना दिए ही अनुपस्थित रहे। वहीं अब पहले चरण की वोटिंग से पहले कलेक्टर ने नोटिस भेजकर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच जिला निर्वाचन अधिकारी ने 276 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई उन कर्मचारियों के खिलाफ की गई, जो 13-14 फरवरी को आयोजित पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग में बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि इन कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर अपना जवाब पेश करना होगा।
नोटिस उन कर्मचारियों को भेजा गया है, जो बिना किसी जानकारी के ट्रेनिंग से गायब पाए गए। इन पर आरोप है कि इन्होंने चुनाव आयोग के महत्वपूर्ण ट्रेनिंग कैंप में भाग नहीं लिया। इस बारे में पहले से कोई सूचना भी नहीं दी। कलेक्टर ने इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम और छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 17(2) और 17(3) के तहत गंभीर लापरवाही मानते हुए नोटिस जारी किया है। दोषी पाए गए कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई भी हो सकती है।
बलौदाबाजार 15 कर्मचारी
भाटापारा 29 कर्मचारी
सिमगा 106 कर्मचारी
कसडोल 56 कर्मचारी
पलारी 70 कर्मचारी
Updated on:
17 Feb 2025 03:00 pm
Published on:
17 Feb 2025 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
