
CG School: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने लंबे से समय से स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों और भत्यों पर बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुये अनुपस्थित 4 शिक्षक, 2 भत्य को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
शिक्षा विभाग न जिले में सख्त कार्रवाई की गई है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले चार शिक्षकों और दो भृत्य को शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह निर्णय विकासखंड बलौदाबाजार के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों और भृत्य की लापरवाही के चलते लिया गया।
बर्खास्त शिक्षकों में शासकीय प्राथमिक स्कूल पिपराही की सहायक शिक्षक ललिता रूपदास, शासकीय प्राथमिक स्कूल पौसरी की सहायक शिक्षक ज्योत्सना सागरकर, शासकीय प्राथमिक स्कूल खैरघटा की सहायक शिक्षक गीतांजली वर्मा और विकासखंड सिमगा के शासकीय प्राथमिक स्कूल करहुल के सहायक शिक्षक एलएनबी गुपेन्द्र कुमार यादव शामिल हैं।
CG School: इसके अलावा, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोटोपार के भृत्य पवन कुमार ध्रुव और विकासखंड भाटापारा के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करहीबाजार के भृत्य मदन लाल टंडन को भी बर्खास्त किया गया है। इन सभी के खिलाफ मूलभूत नियम 18 और सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कार्रवाई की गई है।
Updated on:
10 Oct 2024 12:45 pm
Published on:
10 Oct 2024 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
