
मैनपुर. बस स्टैंड में गरमा-गरम पकौड़ा तल रहे इस शख्स का जब असली रूप सामने आया तो वहां पर मौजूद लोग हैरान रह गए। इसके बाद मौके पर पहुंची मीडिया ने इस पूरे मामला को उजागर कर दिया। कांग्रेस अजजा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव जनक ध्रुव ने कहा कि मोदी ने चलाया हथौड़ा बेचो चाय तला पकौड़ा। इस नारे के साथ कांग्रेसियों ने बीजेपी के खिलाफ भड़ास निकाली। जानिए पूरा मामला..
शिक्षित युवाओं को रोजगार देने के बजाय पकौड़ा बेचने की सलाह देने पर नराजगी जताते हुए युवा कांग्रेसियों ने बुधवार को मैनपुर बस स्टैण्ड में अनोखा प्रदर्शन किया। दोपहर 12 बजे बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ठेले पर कढ़ाई, तेल, बेसन लेकर बस स्टैण्ड पहुंचे और पकौड़ा बनाकर बेचते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान का विरोध किया।
इस दौरान कांग्रेस अजजा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव जनक ध्रुव, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सरकार, बिन्द्रानवागढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मिरी ने अपने हाथों से खुद पकौड़ा तला और उपस्थित लोगों को बांटा। भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई 'मोदी ने चलाया हथौड़ा बेचो चाय तलो पकौड़ा' जैसे नारे लगाए। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अजजा प्रदेश महासचिव जनक ध्रुव ने कहा देश की तरक्की शिक्षित युवाओं के हाथ में है।
युवाओं के लिए सरकार को रोजगार के अवसर पैदा करना चाहिए पर रोजगार देना तो दूर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं को सलाह दे रहे हैं कि शिक्षित होकर पकौड़े बेचो और रोज 200 रुपए कमाएं, यह बेरोजगार युवाओं को निराश किया है। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सरकार ने कहा जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने इन्टरव्यू में युवाओं को पकौड़ा बेचकर जीवन यापन करने की सलाह दी है उनकी सोच से यह प्रतीत होता है कि वे देश को कौन सी दिशा में ले जाना चाहते हैं।
इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस सचिव रामकृष्ण ध्रुव, पुरन मेश्राम, पिलेश्वर सोरी, तनवीर राजपूत, शामंत शर्मा, युमेन्द्र कश्यप, रामसिंग नागेश, राकेश ठाकुर, सूरज पांडे उपस्थित थे।
Published on:
08 Feb 2018 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
