27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Suspended News: बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी पर DEO निलंबित, पूर्व प्रभारी से की अभद्रता

CG Suspended News: सारंगढ़-बिलाईगढ़ के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एल.पी. पटेल को गंभीर अनियमितताओं के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी पर DEO निलंबित(photo-patrika)

बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी पर DEO निलंबित(photo-patrika)

CG Suspended News: छत्तीसगढ़ सरकार ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एल.पी. पटेल को गंभीर अनियमितताओं के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि मार्च 2025 में आयोजित हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान उन्होंने कलेक्टर की अनुमति के बिना उड़नदस्ता दल में बदलाव किए और पूर्व प्रभारी DEO से अभद्रता व धमकी दी।

ये भी पढ़ें: होटल में अज्ञात युवक की मिली लाश! आखिर ये हत्या है या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी

CG Suspended News: बिना अनुमति उड़नदस्ता बदला

कलेक्टर द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस के जवाब को असंतोषजनक मानते हुए पटेल को निलंबित किया गया। यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का स्पष्ट उल्लंघन माना गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बिलासपुर स्थित संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। वहीं, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का अतिरिक्त प्रभार रायगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है।