
इंसानियत शर्मसार!
CG Crime News: बलौदाबाजार। भाटापारा में एक पुत्र ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम महेश रजक है। घटना का संपूर्ण विवरण इस प्रकार है प्रार्थी पुनीतराम वर्मा पिता स्व मुलचंद वर्मा (उम्र 65 वर्ष) साकिन मौली चौक अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण ने गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे महेश रजक कही से शराब (Crme News) पीकर आया था और अपनी मां दुलारी बाई से झगड़ा लडाई मारपीट कर रहा था।
तभी प्रार्थी आवाज सुनकर प्रार्थी एवं रामनारायण वर्मा समझाने के लिए गए तो देखे कि अचानक महेश रजक चूल्हा में पडे़ पुरानी जली हुई लकड़ी को उठाकर अपनी मां दुलारी बाई की हत्या करने की नियत से उसके सिर, माथा, चेहरा में मारा जो दुलारी बाई वहीं जमीन पर गिर गई जिसे प्रार्थी और रामनारायण उठाने के लिए दौडे़। उसी वक्त सुनीता रजक भी आई जो घटना को देखी है।
Balodabazar Crime News: कुछ देर बाद दुलारी बाई को इलाज हेतु सुनीता रजक, श्याम बाई रजक, राजू रजक जिला अस्पताल बलौदाबाजार लेकर गये थे जहां डाक्टरों द्वारा चेक कर मृत्यु हो जाना बताया। महेश रजक के द्वारा अपनी मां दुलारी बाई की हत्या करने की नियत से पुरानी जली हुई लकड़ी से सिर, नाक, दोनो हाथ में मारने से उसकी मृत्यु हुई है कि रिपोर्ट पर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण प्रार्थी एवं गवाहों के कथन और भौतिक साक्ष्य के आधार आरोपी महेश रजक के द्वारा अपराध धारा सदर (CG Hindi News) का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से गुरुवार को 15.30 बजे गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया, जहां न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेजा गया।
Published on:
01 Sept 2023 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
