
अगर आप भी Use करते हैं लक्मे के कॉस्मेटिक तो सावधान, यहां बिक रहा है नकली सामान
भाटापारा (सूरजपुरा). अगर आप भी लक्मे के कॉस्मेटिक सामान इस्तेमाल करते है तो सावधान। कुछ दुकानकार कंपनी के नकली प्रोडक्ट भी बेच रहे है। छत्तीसगढ़ के भाटापारा शहर में पुलिस ने रविवार को जैन जनरल स्टोर्स में छापामार मारकर हिन्दुस्तान लीवर कंपनी (लक्मे) के नकली कॉस्मेटिक सामान जब्त किया है। जब्त नकली सामान की कीमत 67 हजार रुपए है। जबकि असली सामान की कीमत लगभग 2 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने संचालक रोहन जैन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 420 व 63 आईटी की धारा तहत कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक भाटापारा के बहुत पुरानी प्रतिष्ठित दुकान जैन जनरल स्टोर्स में कंपनी के कर्मचारी ग्राहक बनकर गए। उन्होंने नकली लक्मे के प्रोडक्ट की मांग की। जैन जनरल स्टोर्स के मालिक रोहन जैन ने करीब 70 हजार का प्रोडक्ट उनको दिया। जिसके बाद पुलिस से शिकायत कर माल की जब्ती बनाई गई। जिसमें काजल, फाउंडेशन, लिप ग्लास, लेक्मे सन एक्सपर्ट, लेक्मे मेट लिपिस्टिक, लेक्मे एप्सलुट लिपिस्टिक, लेक्मे मेकअप फाउंडेशन, लेक्मे फ्लोलश फाउंडेशन, लेक्मे वाटर प्रूफ आईडी लाइनर, लेक्मे परफोक्ट रेडियंश, लेक्मे एप्सलुट लिप पाउट शामिल है। 70 हजार का डुलीकेट माल जब्त किया। संचालक रोहन जैन को गिरफ्तार कर 420 वं 63 आइटी की धारा तहत कार्रवाई की जा रही हैं।
कंपनी के फील्ड अफसरों ने सुरक्षा परपस से कैमरे में आने से मना किया। उन्होंने बताया कि उन्हें नकली माल बिकने की शिकायत मिली थी। इसके तहत बहुत दिनों से घूम-घूम कर पता कर रहे थे। जब्त किए गए नकली माल की कीमत 67 हजार है। जबकि ये असली माल होता इसकी कीमत लगभग 2 लाख है। कंपनी को बहुत ज्यादा नुकसान ऐसे व्यापारी नकली प्रोडक्ट बेच कर पहुंचाते हैं।
भाटापारा शहर थाना टीआई केएल यादव ने बताया कि हिंदुस्तान लीवर कंपनी लिमिटेड का हेड आफिस हैदराबाद में है। उसके एक्झीकेटीव फील्ड अफसर (जो फिलहाल कोलकाता स कंपनी के लीगल में काम करते हैं) भाटापारा में घूम-घूम कर अपनी कंपनी के नकली माल की पतासाजी कर रहे थे। रविवार को उन्हें जैन जरनल स्टोर्स में कंपनी का नकली माल बेचने की जानकारी मिली। वहां छापामारकर लगभग 67 हजार कीमत का नकली माल जब्त किया गया है। आरेापी के विरुद्ध धारा 420 और धारा 63 आइटी एक्ट के तहत कार्रवाईकी गई है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
06 May 2019 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
