17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निपटा लें जरुरी काम, शहर में इस तारीख तक बंद रहेगी बिजली

यह काम जब तक पूरी नहीं हो पाता तब तक आपको बिना बिजली के रहना पड़ेगा

2 min read
Google source verification
CG news

बलौदाबाजार/कवर्धा. गर्मी आते ही ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ जाता है, जिसके चलते कई तरह की समस्याएं आने लगती है। इन समस्याओं को खत्म करने के लिए बिजली विभाग अभी से तैयारी में जुट गया है। यह काम जब तक पूरी नहीं हो पाता तब तक आपको बिना बिजली के रहना पड़ेगा। विभाग के अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक लोगों को करीब एक सप्ताह तक शहर में बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी।

Read More News: अब पंडि़त और उनके चेले भी जाएंगे जेल, अगर नहीं मानी सरकार की ये बात

दरअसल यह आदेश छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर में जारी किया गया है। इस आदेश के मुताबिक शहर में आज से अलग-अलग वार्डों में 8 घंटे तक बिजली बंद रहने वाली है। इसके कारण अगर आपका कुछ जरुरी काम है तो जल्द ही निपटा लें। ताकि बिजली बंद रहने से परेशानियों का सामना करना न पड़े।

Read More News: आसाराम बापू की रिहाई के लिए कलेक्टर से मिले महिला मंडल, बोले- करोड़ों लोग रखते हैं आस्था

इसके चलते ही विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 33/11 केव्ही लाईनों में मेंटेनेंस व रख रखाव कार्य किया जाएगा। 9 से 15 मार्च तक रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतलब बिजली सप्लाई बंद रहेगी। शुक्रवार को टाऊन-01 फीडर अंतर्गत मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इसके कारण रायपुर रोड़, दर्री पारा, नवीन बाजार, महावीर स्वामी चौक, आजाद चौक, बस स्टैण्ड व घोठिया मार्ग की बिजली बंद रहेगी।

10 मार्च को राममंदिर फीडर के मेनटेंनेश कार्य होगा। इससे मजगंाव रोड़, राजमहल कॉलोनी, राजमहल चौक, सतबहनिया वार्ड, मठपारा, यूनियन चौक, सकरहा घाट, पैठूपारा, डिविजन ऑफिस, समनापुर, नगर पालिका ऑफिस, शीतला मंदिर ?, हैदर दुकान चौक व देवांगन पारा में बिजली बंद रहेगी।

15 मार्च तक सप्लाई बंद
विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 11 मार्च को 33 के व्ही टाऊन फीडर आशा नगर सहित 9 मोहल्ले की बिजली बंद रहेगी। 12 मार्च को सराफा लाइन, 13 को गंगानगर, 14 को कैलाश नगर और 15 मार्च को ट्रांसपोर्ट नगर फीडर का मेनटेंस कार्य किया जाएगा।