
बलौदाबाजार/कवर्धा. गर्मी आते ही ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ जाता है, जिसके चलते कई तरह की समस्याएं आने लगती है। इन समस्याओं को खत्म करने के लिए बिजली विभाग अभी से तैयारी में जुट गया है। यह काम जब तक पूरी नहीं हो पाता तब तक आपको बिना बिजली के रहना पड़ेगा। विभाग के अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक लोगों को करीब एक सप्ताह तक शहर में बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी।
दरअसल यह आदेश छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर में जारी किया गया है। इस आदेश के मुताबिक शहर में आज से अलग-अलग वार्डों में 8 घंटे तक बिजली बंद रहने वाली है। इसके कारण अगर आपका कुछ जरुरी काम है तो जल्द ही निपटा लें। ताकि बिजली बंद रहने से परेशानियों का सामना करना न पड़े।
इसके चलते ही विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 33/11 केव्ही लाईनों में मेंटेनेंस व रख रखाव कार्य किया जाएगा। 9 से 15 मार्च तक रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतलब बिजली सप्लाई बंद रहेगी। शुक्रवार को टाऊन-01 फीडर अंतर्गत मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इसके कारण रायपुर रोड़, दर्री पारा, नवीन बाजार, महावीर स्वामी चौक, आजाद चौक, बस स्टैण्ड व घोठिया मार्ग की बिजली बंद रहेगी।
10 मार्च को राममंदिर फीडर के मेनटेंनेश कार्य होगा। इससे मजगंाव रोड़, राजमहल कॉलोनी, राजमहल चौक, सतबहनिया वार्ड, मठपारा, यूनियन चौक, सकरहा घाट, पैठूपारा, डिविजन ऑफिस, समनापुर, नगर पालिका ऑफिस, शीतला मंदिर ?, हैदर दुकान चौक व देवांगन पारा में बिजली बंद रहेगी।
15 मार्च तक सप्लाई बंद
विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 11 मार्च को 33 के व्ही टाऊन फीडर आशा नगर सहित 9 मोहल्ले की बिजली बंद रहेगी। 12 मार्च को सराफा लाइन, 13 को गंगानगर, 14 को कैलाश नगर और 15 मार्च को ट्रांसपोर्ट नगर फीडर का मेनटेंस कार्य किया जाएगा।
Published on:
09 Mar 2018 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
