7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gambler Arrested: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दिवाली की रात जुआरियों का सफाया, 72 गिरफ्तार

Gambler Arrested: दीपावली में जुआरियों ने जुआ की फड़ जमा रखी है, यही वजह है कि दीपावली में शहर पुलिस से ज्यादा ग्रामीण पुलिस की टीम जुआरियों पर नजर रखी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gambler Arrested

Gambler Arrested: दीपावली के दौरान पुलिस ने जुआ खेलने वाले आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान का नाम ऑपरेशन विश्वास रखा गया है। 1 नवंबर को इस अभियान के तहत कुल 72 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।

Gambler Arrested: नगद और ताश की पत्तियां भी जब्त

पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में आकस्मिक दबिश देकर जुआ खेलते हुए इन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से 43,355 रुपए नगद और ताश की पत्तियां भी जब्त की। इस अभियान में बलौदा बाजार-भाटापारा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री और अन्य असामाजिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ भी की।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: सरकारी नौकरी का झांसा देकर किया ये कारनामा, ठगे लाखों रुपए, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…

जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज

Gambler Arrested: जिले के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने जुआ खेलने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी की। गिरफ्तारी के बाद थाना कसडोल द्वारा 6, सिटी कोतवाली द्वारा 4, गिरौदपुरी चौकी से 3, पलारी से 3, गिधपुरी से 2, थाना हथबंद, भाटापारा ग्रामीण तथा बया चौकी से 1-1 प्रकरण दर्ज किए गए।

इस प्रकार संपूर्ण अभियान में जिला पुलिस ने कुल 21 प्रकरण दर्ज किए। जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।