18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लम्बे इंतजार के बाद हुई बारिश, किसानों के चेहरे खिले, सड़कें जलमग्न, घरों में भरा गंदा पानी

लम्बे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ में बारिश ने फिर दस्तक दी है। जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे हैं

less than 1 minute read
Google source verification
RAIN

लम्बे इंतजार के बाद हुई बारिश, किसानों के चेहरे खिले, सड़कें जलमग्न, घरों में भरा गंदा पानी

लंबे अंतराल के बाद शनिवार की शाम तकरीबन आधा घंटा तक हुए अंचल में झमाझम बारिश किसानों के लिए राहत लेकर आई। बीते पखवाड़े भर से अधिक समय से मौसम की दगाबाजी किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ था।

इस बारिश के बाद बीज को अंकुरित होने में काफी मदद मिलेगी। शनिवार की दोपहर बाद से ही मौसम का मिजाज बदलने लगा था। काली घटा में शाम को अच्छी बारिश की सौगात दी। बारिश होती ही बलौदाबाजार शहर तरबतर हो गया। सड़कों में पानी तालाब की तरह भर गए। आसपास के इलाकों में भी कल दोपहर से मौसम बदला हुआ था और कई जगहों पर बारिश भी हुई। पर सड़को पर पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही में परेशानी होने लगी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति देखी गई।

सेल हुआ बारिश से तरबतर...अंचल में झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे में रौनक आई। किसान अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे थे। इधर बारिश से गलियों में पानी भरा रहने से मोहल्लासियों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से अंचल में बिजली घंटो बाधित रही। अंचल के साबर, सर्वानी, सर्वा, बैजनाथ, खैरा, झबड़ी, मड़कड़ा, थरहीडीह, मल्दी, पिकरी, दर्रा, गिरौदपुरी, पिसीद आदि ग्रामों में बारिश हुई।

आज भी छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में दोपहर से मूसलाधार बारिश हुई। मौसम के बदलने से लोगों के चेहरे खिल गए हैं और सबको उमस व गर्मी से राहत भी मिली है। एक ओर बारिश से जहां सबके चेहरे खिल गए हैं वहीं दुसरी ओर सड़को पर पानी भर जाने से लोगों को थोड़ी दिक्कत भी हो रही है। अचानक मौसम के बदलते रहने से बीमारी व वायरल का डर भी बना हुआ है।