
मां को भी नहीं लगी भनक बगल में सो रही बेटी को उठा लिया, चीखने की आई आवाज तब आया सच सामने
बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में अपने घर के अंदर कमरे में सो रही एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने और दुष्कर्म की कोशिश करने वाले ग्राम खैंदा निवासी युवक धनंजय केंवट के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय पीडि़ता ग्राम खैंदा अपने घर के अंदर माता के साथ सो रही थी। पिता गर्मी की वजह से घर के आंगन में सो रहे थे। रात लगभग 10 बजे आरोपी युवक धनंजय केंवट घर की दीवार फांदकर अंदर घुसा। कमरे में सो रही नाबालिग को उठाकर मुंह बंद कर दूसरे कमरे में ले गया।
इसके बाद उसने दुष्कर्म का प्रयास किया। इसी दौरान आरोपी का हाथ नाबालिग के मुंह से छूटने पर उसने अपने पिता को जोर की आवाज लगाई। बेटी की पुकार सुनकर पिता दौड़कर आए। इस बीच आरोपी धनंजय घर से भाग गया। इसके बाद नाबालिग ने परिजन को पूरी जानकारी दी। मंगलवार दोपहर 3 बजे सिटी कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक धनंजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 354, 456, 506 तथा पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
नवापारा. 5वीं की छात्रा के साथ स्कूल में ही छेडख़ानी करने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी शिक्षक पुरूषोत्तम साहू निवासी ग्राम तर्री को कल केन्द्रीय जेल रायपुर भेजा जाएगा। बता दें कि आरोपी पुरूषोत्तम शिक्षाकर्मी है, लेकिन इसके बाद भी ग्राम तर्री स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाने जाता था।
वहीं उसने शुक्रवार को मौका पाकर एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। छात्रा की मां की रिपोर्ट पर पुलिस सोमवार को एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि एसडीएम के समक्ष हुई गवाही में भी पीडि़त छात्रा ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ लगाए आरोपों की पुनरावृत्ति की है।
Published on:
11 Jul 2018 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
