
Indian Railways
CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में निपनिया और हतबंध रेलवे स्टेशन में फास्ट पैसेंजर के स्टॉपेज की मांग वहां के नागरिकों द्वारा लगातार की जा रही है। बता दें कि यह ट्रेन कोविड के पहले दोनों स्टेशन पर रुका करती थी। कोविद के बाद से इन ट्रेन का स्टॉपेज उठा लिया गया है, जिससे यात्रियों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
CG News: दोनों स्टेशनों से बहुत ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के गांव लगते हैं। जहां से ग्रामीण जन पैसेंजर में यात्रा करते है परंतु ट्रेन के स्टॉपेज नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ी संया 18109 एवं 18110 है जो टाटा से इतवारी और इतवारी से टाटानगर के लिए चलती है। दोनों की समय सारणी काफी अच्छी है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होती है।
कोविड के बाद से इस पैसेंजर ट्रेन को फास्ट पैसेंजर का रूप दे दिया गया है और उसके बाद कई प्रमुख स्टेशनों से इसका स्टॉपेज उठा लिया गया है। किंतु निपनिया और हतबंध में इसके स्टॉपेज की मांग लगातार लोगों के द्वारा की जा रही है।इस मामले में आसपास के गांव के लोगों ने भी स्टॉपेज दिए जाने की मांग की है। यात्रियों ने क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल से इस ओर विशेष रूप से ध्यान दिए जाने की मांग की है।
साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा से भी इस पैसेंजर ट्रेन के स्टॉपेज की मांग दोहराई है। ग्राम मोपका, मोपकी, धनेली, पाटन, भरतपुर, खपरी, कोदवा, कोनी, बंजर बागबुड़वा, करहीबाजार, गुडेलिया के अतिरिक्त हतबंध स्टेशन के लिए सीतापार, रिंगनी, मोहभट्टटा, जांगड़ा, नवापारा, कुकराचुण्दा, बूचीपार दावनबोर आदि अनेक ऐसे गांव हैं जहां से लोग ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचते हैं।
Published on:
30 Dec 2024 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
