
नोटिस (photo Patrika)
CG News: खाद-डीएपी की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर अभी जगह-जगह से शिकायतें आ रहीं हैं। इस बीच कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर कृषि और राजस्व विभाग की जॉइंट टीम ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 4 ब्लॉक में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 10 कृषि केंद्र के संचालकों को रेट लिस्ट नहीं लगाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। टीम ने आसपास मौजूद किसानों से भी पूछताछ की है उन्हें खाद-डीएपी किस दर पर उपलब्ध कराए गए हैं।
सिमगा ब्लॉक में निरीक्षक जयइंद्र कंवर और ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी भागिरथी प्रजापति ने किसान कृषि केंद्र और सोनकर कृषि केंद्र का निरीक्षण किया। वहां स्कंध व दर सूची प्रदर्शित नहीं थी। पलारी ब्लॉक में निरीक्षक सुचिन वर्मा ने देवसुन्द्रा गांव स्थित भूमि कृषि केंद्र और मुन्ना कृषि केंद्र का निरीक्षण किया। यहां भी स्कंध और दर सूची नदारद थी।
बलौदाबाजार ब्लॉक में निरीक्षक लोकनाथ दीवान ने सरखोर गांव के गोवर्धन कृषि केंद्र, साईं कृषि केंद्र, प्रगति कृषि केंद्र और अक्षांश ट्रेडर्स का निरीक्षण किया। यहां भी स्कंध और दर सूची नहीं लगी थी। यहां किसानों को बिल भी नहीं दिया जा रहा था। ऐसे में इन सभी 10 कृषि केंद्र के संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
भाटापारा एसडीएम अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में अतुल एंटरप्राइजेस और जैन लोहा बाड़ा का निरीक्षण किया गया। मौके पर मौजूद किसानों से चर्चा कर उर्वरक की उपलब्धता और मूल्य की जानकारी ली गई। किसानों ने बताया कि उन्हें जरूरत अनुसार सही उर्वरक उचित मूल्य पर मिल रहा है। अधिकारियों ने दोनों केंद्रों को शासन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। कृषि उप संचालक दीपक नायक ने बताया कि जिले के सभी कृषि निरीक्षकों को निर्देश है कि वे नियमित रूप से अभियान चलाएं और कृषि सेवा केंद्रों की जांच करें। किसी भी केंद्र में अनियमितता मिली, तो नियमों के तहत कार्रवाई होगी। किसी भी स्थिति में जमाखोरी या कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इधर, त्योहारी सीजन के मद्देनजर मिठाइयों और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने करहीबाजार में विशेष अभियान चलाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा की टीम ने करहीबाजार के 9 होटल, बिरयानी सेंटर और किराना दुकानों का निरीक्षण किया। चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के जरिए 54 खाद्य सामग्री की जांच की गई।
इनमें से 51 नमूने मानक, 1 अवमानक और 2 असुरक्षित पाए गए। जांच में श्रीराम होटल में बेसन के लड्डू और शिवम किराना स्टोर्स के मगज लड्डू को असुरक्षित पाया गया। वहीं कुमार यदु किराना से बेसन का नमूना अवमानक निकला। प्रशासन ने मौके पर ही डस्ट पार्टिकल मिले बेसन और असुरक्षित मिठाइयों को नष्ट करवाया। सभी दुकानदारों को साफ-सफाई बनाए रखने और रेकॉर्ड संधारण के सख्त निर्देश दिए।
Published on:
01 Aug 2025 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
