6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के इस जिले में 5 करोड़ से बनेंगी दो सड़कें, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ, प्रस्ताव को मिली स्वीकृति…

CG News: दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों को उपाध्यक्ष भाजपा छग शिवरतन शर्मा के प्रयासों से प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
पांच करोड़ से बनेगी दो सड़कें (फोटो सोर्स - X हैंडल, Shivratan Sharma)

पांच करोड़ से बनेगी दो सड़कें (फोटो सोर्स - X हैंडल, Shivratan Sharma)

CG News: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों को उपाध्यक्ष भाजपा छग शिवरतन शर्मा के प्रयासों से प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह स्वीकृतियां न केवल ग्रामीण जनजीवन को सुलभ बनाएंगी, क्षेत्रीय संपर्क को मजबूती प्रदान कर आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों को भी गति देंगी।

भाटापारा विधानसभा के सिमगा विकासखंड में अड़बंधा से चंदिया पथरा मार्ग 2.40 किमी 280.69 लाख, पुल पुलिया सहित एवं अड़बंधा से करहुल मार्ग 1.80 किमी 203.50 लाख रुपए पुल पुलिया सहित की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। यह मार्ग कृषि, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगा।

उक्त स्वीकृति के लिए जिला महामंत्री राकेश तिवारी, सुनील यदु, आशीष जायसवाल, योगेश अनंत, मोहन बांधे, पवन वर्मा, नारायण साहू मथुरा यदु, चन्द्रमणी तिवारी, छोटू यादव, कमलेश साहू, संतोष साहू, नारायण पाल, आनंद बंजारे, मनोज चौबे सहित क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री सहित शिवरतन शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़े: CG News: इस जिले को मिली 2 करोड़ से अधिक की सौगात, स्कूलों में कमरे और सामुदायिक भवनों का होगा निर्माण

लोक निर्माण विभाग से आदेश जारी होगा

शासन-प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए क्षेत्र की जनता की प्राथमिकताओं को प्राथमिकता दीए और बिना रुके, बिना थके इन प्रस्तावों को शिवरतन शर्मा ने धरातल पर लाने का कार्य किया है। शीघ्र ही निविदा आमंत्रित कर कार्य को गति देने लोक निर्माण विभाग द्वारा आदेश जारी कर दी गई है।