
बलौदाबाजार/भाटापारा. गर्मी के दस्तक के साथ में निस्तार की समस्या और तालाबों के सूखने जानकारी के बाद गंगरेल बांध प्रबंधन ने जिले के तालाबों को भरने के लिए गेट खोल दिए हैं। इस बार जिले के लगभग 400 तालाब गंगरेल के इस पानी से भरे जाएंगे। इधर सूखे नाले में जब पानी की धार बही तो गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फिलहाल यह पानी पलारी तक पहुंच चुका है। भाटापारा ब्लॉक की सीमा के भीतर भी यह पानी पहुंच चुका है।
इस बार मार्च के दूसरे पखवाड़े से ही तालाबों के सूखने की खबरें पहुंचने लगी थी। बीते मानसून सत्र में अल्प बारिश के बाद जिले के अधिकांश तालाब अपनी और जल भराव क्षमता को पूरा नहीं कर पाए थे। ऐसे में जिला पंचायत व जल संसाधन विभाग शुरू से ही इस स्थिति पर नजर रखे हुए था। लगभग हर समीक्षा बैठक में इसकी रिपोर्ट पेश की जाती रही।
मार्च में जैसे ही तालाबों के सूखने की खबरों का आना शुरू हुआ उसी समय यह फैसला ले लिया गया। गंगरेल बांध प्रबंधन से पानी की मांग की जाए। जल संसाधन विभाग की मदद से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली और गंगरेल बांध प्रबंधन ने जिले के तालाबों को पानी देने के लिए स्वीकृति दे दी।
इसके बाद राहत की सांस लेते जिला पंचायत ने जिले के सभी ब्लॉक के गांव से रिपोर्ट मंगवाई। पहुंची रिपोर्ट के बाद ऐसे 400 तालाबों को चिन्हित किया गया। जिसे भरा जाना जरूरी था। इसमें पलारी ब्लॉक के तालाबों को सबसे पहले क्रम पर रखा जा कर तालाबों को भरने का काम चालू कर दिया गया।
गंगरेल बांध के गेट खोले जाने के बाद जिले को रोज 700 क्यूसेक पानी मिल रहा है। यह अगले 10 दिन तक लगातार मिलता रहेगा। जिला पंचायत और जल संसाधन विभाग मानकर चल रहा है कि अगले 10 दिन में जिले के कुल 400 तालाबों को पूरी तरह भर लिया जाएगा। जहां इस वक्त इस पानी की सबसे अधिक जरूरत है।
भाटापारा ब्लॉक भी पहुंचा गंगरेल का पानी
गंगरेल बांध से छोड़ा गया पानी भाटापारा शाखा नहर में भी पहुंचना शुरू हो चुका है। अभी यह ब्लॉक के 25 किलोमीटर के अंदर तक आ पहुंचा है। तालाबों को भरे जाने का काम धीरे-धीरे चलने लगा है, लेकिन मात्रा लगभग 200 से 300 क्यूसेक पानी की ही है।
विभाग ने इसे अपर्याप्त माना है, लेकिन बांध में पानी की स्थिति को देखते हुए उसने भी बेहद जरूरी वाले गांव तक ही यह पानी देने की योजना बनाई है। वैसे भाटापारा जल संसाधन विभाग ने जिला मुख्यालय से अपनी जरूरत की मात्रा बता दी है।
गंगरेल बांध से जिले को पानी मिलना शुरू हो गया है। इस पानी से जिले के लगभग 400 तालाबों को भरा जाना हैं। कोशिश है कि सभी जरूरतमंद गांव को यह पानी मिल जाए।
एस जयवर्धन, सीईओ जिला पंचायत बलौदाबाजार
गंगरेल बांध से इस समय रोज 700 क्यूसेक पानी जिले को मिल रहा है। बांध में जलभराव की स्थिति को देखते हुए अगले 10 दिन तक ही पानी देने की जानकारी बांध प्रबंधन ने दी है।
संजय दीक्षित, ईई जल संसाधन विभाग बलौदाबाजार
Published on:
20 Apr 2018 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
