
CG Crime News: लवन थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक मामले में प्रार्थी के द्वारा 6 मार्च 2023 को रिपार्ट दर्ज कराई की उसकी नाबालिग भतीजी 6 मार्च की रात्रि को घर से बिना बताए कहीं चली गई है। आस-पडोस व रिश्तेदारों में ढूंढने पर वह कहीं नही मिली। पुलिस ने आरोपी के विरूद्व धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर मामला विवेचना में लिया गया।
लवन थाना से प्रदत्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान आरोपी को पकड़ने के लिए खरोरा थाना अन्तर्गत ग्राम भटिया (खोरसी) गांव में नाबालिग युवती को साथ में लेकर रहने की सूचना मिलने पर लवन पुलिस के द्वारा टीम गठित कर आरोपी सुरज कुमार टंडन पिता धर्मेन्द्र टण्डन उम्र 19 वर्ष साकिन भुगांव, थाना-पामगढ़, जिला-जांजगीर-चांपा से गिरतार कर लवन थाना लाया गया। जिसके बाद पीड़िता से पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा उसे शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर लेजाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाना बताई।
विवेचना के दौरान आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376 (2) भादवि 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई। आरोपी को कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपी के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में लवन पुलिस का अहम योगदान रहा।
Published on:
20 Apr 2024 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
