
Dead body
वाड्रफनगर. ग्राम पंचायत पंडरी के ढोलपखना पारा में रविवार की दोपहर लगभग २ बजे अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरु हो गई। आसमान में गर्जना भी हो रही थी। बारिश से बचने गांव की ही 11 वर्षीय बालिका व 6 वर्षीय बालक आम के पेड़ के नीचे चले गए। इसी दौरान तेज आवाज के साथ आसमान से वहां बिजली गिर गई।
हादसे में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बालक झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक को वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए भिजवाया। पीएम पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इधर बालिका की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत पंडरी के ढोलपखना पारा में रविवार की दोपहर करीब 2 बजे अचानक मौसम ने करवट बदली। इस दौरान तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश भी शुरु हो गई। बारिश से बचने ढोलपखना पारा निवासी 11 वर्षीय पार्वती पिता बहादुर व 6 वर्षीय दीपक पिता पन्नालाल वहीं स्थित आम पेड़ के नीच खड़े हो गए।
बच्चे बारिश से तो बच गए लेकिन इसी दौरान पेड़ पर अचानक मौत बनकर आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आई पार्वती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दीपक गंभीर रूप से झुलस गया। बारिश कम होते ही दोनों के माता-पिता उन्हें खोजते हुए पहुंचे तो वे जमीन पर गिरे पड़े थे।
बालिका को परिजनों ने गोद में उठाकर हिलाया-डुलाया लेकिन उसकी सांसें उखड़ चुकी थीं। इधर घायल दीपक को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
प्राकृतिक हादसे में बालिका की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में भी मातम पसरा हुआ है। इधर बालिका की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए भिजवाया। पीएम पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
Published on:
28 May 2018 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
