
Girl
राजपुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थानांतर्गत ग्राम बैढ़ी के जंगल में २२ अक्टूबर को १५ वर्षीय एक किशोरी मवेशी चराने जंगल में गई थी। उसके साथ 2 सहेलियां और थी। प्यास लगने पर उसकी सहेलियां पानी लेने चली गईं। इस दौरान किशोरी वहीं सो गई।
इसी बीच मौका पाकर वहां पहुंचे एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घर पहुंचकर किशोरी ने माता-पिता से ये बात बताई तो 5 दिन बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ग्राम बैढ़ी की 15 वर्षीय किशोरी सहेलियों के साथ मवेशी चराने गांव से लगे जंगल में गई थी। दोपहर में सहेलियां पानी पीने नदी की ओर गई थीं। इधर नींद आने पर किशोरी जंगल में सो गई थी।
इसी दौरान वहां पहुंचे गांव के ही 58 वर्षीय रामप्रताप पिता झगर यादव ने किशोरी को अकेला पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद वह वहां से फरार हो गया था। इसके बाद किशोरी वहां से घर पहुंची और परिजनों को यह बात बताई।
लोक-लाज के डर से माता-पिता ने इसकी शिकायत तत्काल नहीं की। इस बीच उन्होंने हिम्मत बांधकर 28 अक्टूबर को राजपुर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट पर पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ धारा 376, एसटी/एससी एक्ट व पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
Published on:
31 Oct 2018 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
