26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मछली पकडक़र लौट रहे 5 युवकों में 2 आ गए सूअर मारने बिछाए करंट की चपेट में, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Crime news: जंगली सूअर का शिकार करने 11 हजार वोल्ट के लाइन से अवैध रूप से बिछाया गया था तार, विधायक ने मृतक के परिजन को दी 10 हजार रुपए की सहायता राशि

2 min read
Google source verification
Death from current

MLA meet with died young man relatives

रामानुजगंज. Crime news: सोमवार की रात लगभग 1 बजे मितगई रोड में स्थित बोहला बांध में मछली मारने गए 5 युवकों के लौटने के दौरान 2 युवक सूअर मारने के लिए बिछाए गए 11000 वोल्ट के लाइन से खींच कर लाए गए तरंगित तार की चपेट में आ गए। इससे करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रामानुजगंज अस्पताल ले जाया गया। यहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए जिला चिकित्सालय बलरामपुर रेफर कर दिया गया, यहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना पर विधायक बृहस्पत सिंह रामानुजगंज अस्पताल पहुंचे, यहां उन्होंने मृतक के परिजनों को 10 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।


बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मितगई के 5 युवक सोमवार रात 10 बजे के करीब मितगई रास्ते में स्थित बोहला बांध में मछली मारने गए थे। लेकिन मछली नहीं मिलने कारण वह रात में 1 बजे करीब जंगल के रास्ते से वापस घर आ रहे थे।

5 युवकों में से दो युवक राजकुमार पिता रामचंद्र गोंड़ उम्र 40 वर्ष, शिवनारायण पिता रमेंसर उम्र 32 वर्ष आगे चल रहे थे। इसी दौरान दोनों युवक सूअर मारने के लिए बिछाए गए तरंगित तार की चपेट में आ गए। इससे मौके पर ही राजकुमार की मौत हो गई। वहीं शिवनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे 100 बिस्तर अस्पताल लाया गया, यहां युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए तत्काल जिला चिकित्सालय बलरामपुर के लिए रेफर कर दिया गया। यहां उसका इलाज चल रहा है। घटना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल विधायक बृहस्पत सिंह अस्पताल पहुंचे जहां मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया एवं 10 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।

यह भी पढ़ें: बाबू व सब-इंजीनियर को कलेक्टर ने किया सस्पेंड, एक का रिश्वत मांगते ऑडियो तो दूसरे का रिश्वत लेते वीडियो हुआ था वायरल


साथी के सूझबूझ से बची शिवनारायण की जान
तरंगित तार की चपेट में आने से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। साथ में चल रहे शिवनारायण भी चपेट में आ गया परंतु पीछे से आ रहे साथी चलितर की तात्कालिक सूझबूझ से शिव नारायण की जान बच गई।

दरअसल चलितर ने उसे तार की चपेट में आकर देख तत्काल सुरक्षा के लिए हाथ में रखी टांगी से तार काट दिया जिससे शिवरीनारायण की जान बची। अगर 10-20 सेकंड की भी देरी होती तो स्थिति और गंभीर हो जाती।

यह भी पढ़ें: अस्पताल के बेड पर प्रसव पीड़ा से तड़पती रहीं 2 माताएं, देखने तक नहीं आए डॉक्टर-नर्स, नवजातों की गर्भ में ही हुई मौत


5 किमी पैदल चल घायल को जंगल से निकाला
शिवनारायण के गंभीर रूप से घायल होने के बाद तत्काल उनके तीन अन्य साथियों द्वारा उसे 5 किलोमीटर जंगल के रास्ते से मितगई ले गए। यहां से उसे चार पहिया वाहन से तत्काल 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज लाया गया। यहां प्रारंभिक इलाज कर स्थिति गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।