22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरक्षक पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, बाइक से पीछा करने के दौरान दिया वारदात को अंजाम

Try to climb vehicle on constable: युवक को स्कॉर्पियो चालक ने मार दी थी टक्कर तो थाने में की थी शिकायत, पकड़े जाने के बाद वाहन लेकर थाने से हो गया था फरार, दोबारा पकडऩे गई पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

2 min read
Google source verification
आरक्षक पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, बाइक से पीछा करने के दौरान दिया वारदात को अंजाम

4 accused arrested

राजपुर. Try to climb vehicle on constable: ड्यूटी के दौरान आरक्षक पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने व शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले स्कॉर्पियो वाहन सवार चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल इस स्कॉर्पियो वाहन की पुलिस को दुर्घटना के एक मामले में तलाश थी। १ सितंबर को जब आरक्षक व एएसआई ने मुख्य मार्ग पर इस वाहन को देख रूकवाने का प्रयास किया तो चालक ने आरक्षक पर गाढ़ी चढ़ाने का प्रयास किया। फिर इसके बाद चालक व उसके तीन साथियों ने मिलकर आरक्षक के साथ गाली-गलौज कर मारपीट भी की। सभी आरोपी नशे में धुत थे।


बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परती निवासी अजय नगेशिया को 27 अगस्त को स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक जेएच 03 एएच 0880 के चालक द्वारा राजपुर बस स्टैंड के पास टक्कर मार दी गई थी। जब घायल अजय ने स्कॉर्पियो सवार को इलाज कराने बोला तो उसके साथ गाली-गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

इस मामले में अजय नगेशिया की रिपोर्ट पर राजपुर पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ धारा 294, 506, 276, 337 के तहत अपराध दर्ज किया था। एक्सीडेंट के बाद चालक स्कार्पियो वाहन लेकर फरार हो गया था। उसकी खोजबीन के लिए १ सितंबर को एएसआई धोबसाय पैकरा व आरक्षक संजय जायसवाल को रवाना किया गया था।

थाने से निकलते वक्त मुख्य मार्ग पर पुलिसकर्मियों ने स्कॉर्पियों वाहन क्रमांक जेएच 03 एएच 0880 को अंबिकापुर की ओर जाते देखा। इस पर आरक्षक द्वारा बाइक से पीछा कर स्कॉर्पियो वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन चालक द्वारा आरक्षक के ऊपर जानबूझकर हत्या करने की नियत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।

लेकिन आरक्षक ने ऐन वक्त पर बाइक को साइड कर लिया। इसके बाद स्कार्पियो चालक पवन एक्का, प्रदीप किण्डो, देवप्रकाश सांडिल्य व जॉन बास्को द्वारा आरक्षक के साथ गाली-गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए मारपीट की गई।

इधर इस मामले की सूचना थाने में पहुंची तो अन्य पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे व चारों आरोपियों को काबू में किया। चारों आरोपी शराब के नशे में धुत थे।

यह भी पढ़ें: भाभी के हाथ से 12 वर्षीय भतीजी को खींचकर ले गया चाचा, रास्ते में 2 बार किया बलात्कार, बेरहमी से पीटा भी


ये हैं पकड़े गए आरोपी
इस मामले में राजपुर पुलिस ने आरक्षक संजय जायसवाल की रिपोर्ट पर धारा 136, 332, 353, 307 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पवन एक्का पिता पात्रिक एक्का उम्र 25 वर्ष निवासी राजपुर, प्रदीप किण्डो पिता बृजलाल किण्डो उम्र 22 वर्ष निवासी बुढ़ाबगीचा, देवप्रकाश सांडिल्य पिता बालम सांडिल्य उम्र 22 वर्ष निवासी बुढ़ाबगीचा व जॉन बॉस्को पिता मरथानुस लकड़ा उम्र 31 वर्ष निवासी बुढ़ाबगीचा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग