20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस को पीछा करते देख भाग रहे युवकों की पलट गई कार, तलाशी में मिला 48 किलो गांजा, 2 गिरफ्तार

Hemp smuggling: उत्तर प्रदेश से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ में दाखिल हुए थे तस्कर, रास्ते में पुलिस को देखकर भागने लगे वापस, पुलिस ने पीछा किया तो दुर्घटनाग्रस्त कार छोडक़र भागे, जंगल से सुबह दोनों गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
पुलिस को पीछा करते देख भाग रहे युवकों की पलट गई कार, तलाशी में मिला 48 किलो गांजा, 2 गिरफ्तार

2 hemp smugglers arrested

रघुनाथनगर. Hemp smuggling: नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सरगुजा रेंज की पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इधर आचार संहिता लगते हुए पुलिस ने बॉर्डर सहित सभी थाना क्षेत्र में प्वाइंट लगाकर जांच भी शुरु कर दी है। इसी दौरान बुधवार की रात उत्तर प्रदेश से आ रहे कार सवार 2 युवक बलरामपुर जिले के बलंगी चौकी अंतर्गत बैरियर पर जांच कर रही पुलिस को देखकर वापस भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद दोनों युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में छिप गए। इधर पुलिस ने कार जब्त कर तलाशी ली तो उसमें 48 किलो गांजा मिला। वहीं पुलिस ने रातभर क्षेत्र में घेराबंदी की और गुरुवार की अलसुबह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


आईजी अंकित गर्ग व बलरामपुर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने सभी थाना व चौकी क्षेत्र में चेक पोस्ट लगाकर जांच की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार की रात करीब 11.30 बजे मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पार कर बलंगी चौकी अंतर्गत कार क्रमांक यूपी 32 जीआर-0404 ग्राम तुंगवा बैरियर के पास पहुंची।

पुलिस को जांच करते देख कार चालक वापस बलंगी की ओर भागने लगा। इस दौरान गश्त पर निकले चौकी प्रभारी केपी सिंह द्वारा कार का पीछा किया गया। उन्होंने वहां से निकलने वाले लगभग सभी मार्गों पर घेराबंदी की। इससे हड़बड़ाए कार सवार ग्राम नवाटोला की ओर भागने लगे।

इस दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कार से उतरकर 2 युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में छिप गए। पुलिस ने जब कार को जब्त कर उसकी तलाशी ली तो उसमें 48 किलो गांजा मिला। गांजा के 22 पैकेट 2-2 किलो के तथा 4 पैकेट 1-1 किलो के थे।

यह भी पढ़ें: विशालकाय गुब्बारे में गैस भरने के दौरान फट गया सिलेंडर, 6 युवक और 33 स्कूली बच्चे घायल


पुलिस ने दोनों को सुबह पकड़ा
पुलिस से बचकर भागे आरोपियों को पकडऩे चौकी प्रभारी ने स्टाफ व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जंगल की घेराबंदी की। इसके बाद गुरुवार की अलसुबह 5 बजे दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला अंतर्गत हरैया थाना क्षेत्र के ग्राम ककरहिया निवासी जितेंद्र वर्मा पिता स्व. बलदेश 22 वर्ष तथा ग्राम रघवापुर निवासी सूरज वर्मा पिता स्व. विश्वनाथ 23 वर्ष बताया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर धारा-20 (बी) एनडीपीएस एक्ट तहत न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़-यूपी बॉर्डर पर पुलिस ने पकड़ा ट्रक, तलाशी में मिला 92 किलो गांजा, कीमत है 13.80 लाख, तस्कर गिरफ्तार


कार्रवाई में ये रहे शामिल
पूरी कार्रवाई बलरामपुर एएसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर व वाड्रफनगर एसडीओपी रामअवतार धु्रव के निर्देशन में बलंगी चौकी प्रभारी एसआई केपी सिंह, आरक्षक शिव पटेल, अवधेश कुशवाहा, सीएएफ आरक्षक रामप्रताप नेताम सहित अन्य द्वारा की गई।


बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग