
Fake gold gang arrested
वाड्रफनगर. आंखों के सामने पीतल को सोना बनाकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह को बलरामपुर जिले की रघुनाथनगर थाना व बलंगी चौकी पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 नग सोने के नकली बिस्किट, पीतल गलाने वाली मशीन समेत अन्य सामान बरामद किया है।
यह गिरोह पीतल के बिस्किट को सैंपल के रूप में सामने ही काटता था तथा नजरें बचाकर उसी साइज का सोना थमा देता था। उसे सोनार के पास चेक कराने पर जब असली निकलता था तो वह पीतल की बिस्किट को सोना बताकर लाखों रुपए लेकर फरार हो जाते थे। गिरोह ने मध्यप्रदेश के बैढऩ के एक एसआई को भी अपना शिकार बनाया था। रिपोर्ट पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ के ग्राम पोड़ीखुर्द निवासी रविंद्र यादव पिता जगदेश 47 वर्ष ने बलंगी चौकी अंतर्गत ग्राम गोबरदहा निवासी सुनील यादव पिता रामाधार 23 वर्ष तथा कृष्णा प्रसाद यादव पिता बंधुराम 27 वर्ष के खिलाफ नामजद रिपोर्ट रघुनाथनगर थाने में दर्ज कराई थी।
वहीं मध्यप्रदेश के बैढऩ के ग्राम झारा निवासी एसआई राजेश जायसवाल ने भी ग्राम कोगवार निवासी कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उन्होंने कहा था कि उक्त दोनों ने उसे सोने का बिस्किट बताकर पीतल का थमा दिया था तथा इसके एवज में लाखों रुपए ले लिए हैं। रिपोर्ट पर पुलिस उक्त गिरोह की खोजबीन में जुटी थी।
इसी बीच रविवार को पुलिस ने ग्राम गोबरदहा निवासी सुनील यादव व कृष्णा यादव तथा ग्राम कोगवार निवासी प्रदीप जायसवाल, दिलीप जायसवाल, कुंते जायसवाल व रामकिशुन यादव को धरदबोचा। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने नकली सोना बिक्री कर ठगी करने की बात स्वीकार कर ली।
पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को धारा 420, 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में रघुनाथनगर थाना प्रभारी विनोद पासवान, बलंगी चौकी प्रभारी सिकंदर कुर्रे, एएसआई अशोक पांडेय, प्रधान आरक्षक राजेंद्र राय, आरक्षक संजय जायसवाल, अंकित जायसवाल, संतोष गुप्ता, अभिषेक पटेल, श्रवण मरावी, अनिल पंडवार, सुखमन, रुपेश राय, श्यामापति भगत व अन्य शामिल थे।
ऐसे करते थे ठगी
यह गिरोह जिस व्यक्ति को अपना निशाना बनाता था उसे पहले पीतल के बिस्किट को सोना बताकर दिखाता था। जब खरीदारी करने वाला उसके असली या नकली होने के बारे में पूछता था तो गिरोह द्वारा बिस्किट का एक हिस्सा काटकर दिखाया जाता था। पीतल को काटने के दौरान ही वे हाथ की सफाई करते थे।
पीतल के जिस हिस्से को वे काटते थे, उतना ही बड़ा सोने का टुकड़ा पहले से हाथ में दबाकर रखते थे। कटने के बाद जैसे ही पीतल का हिस्सा नीचे गिरता था, वे सोने का टुकड़ा उसे थमा देते थे। खरीददार जब इसकी जांच कराता था तो असली सोना निकलता था। इसके बाद पीतल की बिस्किट पकड़ाकर ठगी की जाती थी।
ये सामान हुए बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 नग नकली सोने की बिस्किट, 4 नग पीतल की थाली, पीतल गलाने की मशीन एक नग, नकली सोना डालने का सांचा, 8 हजार रुपए नकद व 1 पल्सर बाइक बरामद की है।
न आएं लालच में
एसडीओपी अविनाश सिंह ठाकुर ने बताया कि नकली सोने का कारोबार कर ठगी करने की सूचना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र से लगातार मिल रही थी। इस पर टीम बनाकर गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि लालच में आकर ऐसे लोगों से सोना न खरीदें। यदि ऐसा करता हुआ कोई नजर आता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।
Updated on:
30 Jul 2018 11:29 am
Published on:
29 Jul 2018 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
