
Land worshiping by minister
बलरामपुर. प्रदेश के श्रम व खेल तथा बलरामपुर जिले के प्रभारी मंत्री भैयालाल राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम की अध्यक्षता में सोमवार को कन्हर अंतरराज्यीय सिंचाई परियोजना यूपी के सोनभद्र जिले के अमवार डेम का जायजा लिया।
डूबान से छत्तीसगढ़ राज्य के विस्थापित परिवारों के पुनर्वास एवं पुनर्बसाहट कार्यक्रम अन्तर्गत नागरिक सुविधाओं का निर्माण कराने 363.19 लाख तथा डूबान क्षेत्र से छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभावित परिवारों के आवागमन सुविधा हेतु उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य कराने 328.06 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने किसानों एवं ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि डूब प्रभावित परिवारों को जमीन, कुआं आदि के मुआवजा राशि का भुगतान जुलाई तक वितरित करा दिया जाएगा।
प्रभारी मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने ग्रामीणों को कहा कि कन्हर अन्तरराज्यीय सिंचाई परियोजना से छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 6 गांव के किसान एवं उनके परिवार आंशिक रूप से डूबान से प्रभावित हो रहे हैं। उन किसानों व परिवारों को मुआवजा राशि का वितरण माह जुलाई में ही करा दिया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह गरीब परिवारों को 1 एवं 2 रुपए किलो में चावल दे रही है और किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज में कृषि ऋण दे रही है।
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि आज उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले में बन रहे अमवार डेम स्थल जाकर प्रभारी मंत्री के साथ सिंचाई विभाग के इंजीनियर से अमवार डेम से छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभावित गांव के संबंध में जानकारी ली और अमवार डेम के प्रभावित गांव का प्रजेण्टेशन देखा है।
इसमें जिले के 6 गांव आंशिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं और प्रभावित किसानों एवं परिवारों को शासन द्वारा तय किये गये मुआवजा राशि का वितरण शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक कृषकों की आय दोगुनी करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना है, इसलिए किसानों के धान का बोनस एवं खरीदी मूल्य को बढ़ाया गया है।
इस अवसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज के विजय दयाराम, एएसपी पंकज शुक्ला, सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर, शिवनाथ यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
यूपी सरकार से मिल गई है मुआवजा राशि
कलक्टर हीरालाल नायक ने कहा कि जब भी कोई बड़ी योजना बनती है उसे जमीनी धरातल पर लाने में समय लगता है। अमवार बांध निर्माण से छत्तीसगढ़ राज्य के 6 ग्राम प्रभावित हो रहे हैं तथा प्रभावितों हेतु मुआवजा राशि उत्तरप्रदेश सरकार से प्राप्त हो गई है। प्रभावित किसानों को जमीन, कुआं एवं पेड़ आदि का मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा।
53 किसानों की जमीन आ रही डूबान क्षेत्र में
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री यूएस राम ने बताया कि कन्हर अन्तर्राज्यीय सिंचाई परियोजना के तहत् छत्तीसगढ़ राज्य के डूब प्रभावित गांव में त्रिशुली के 2 कृषकों के 14.02 हेक्टेयर, झारा के 49 कषकों का 153.54 हेक्टेयर, कुशफर के 88.47 हेक्टेयर,
सेमरवा के 02 कृषकों का 64.35 हेक्टेयर, कामेश्वरनगर के 15.35 हेक्टेयर एवं धौली के 24.57 हेक्टेयर जमीन प्रभावित होगी। इस प्रकार कुल 53 किसानों का 360.07 हेक्टेयर रकबा डूबान से प्रभावित हुआ है। इसके मुआवजा वितरण के लिए उत्तरप्रदेश सरकार से राशि प्राप्त हो गई है।
Published on:
04 Jun 2018 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
