
bjp
बलरामपुर. बलरामपुर-गोंडा जिले के बेलसर में 32 अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक यादव ने सूबे की भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार में बैठे लोग उन्हें काम नहीं करने देना चाहते है। भ्रष्टाचार मुक्त समाज का नारे देने वाली बीजेपी सरकार पूरे तरह से भ्रष्ट और भ्रष्टाचार में लिप्त है।
उन्होंने विधायकों, सांसदों पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव जीतने से पहले तो एक दो गाड़ियों में चलते है और चुनाव जीतने के पांच साल बाद जब वापस आते है तब वो अरबपति, खरबपति हो जाते है। वहीं फिर 8-10 लग्जरी गाड़ियों के काफिले में आते है, लेकिन उनपर कोई कमेंट नहीं करता है। वो यहां भी नहीं रूके और जिला प्रशासन पर हमलावर होते हुए कहा कि चुनाव जीत कर नये नवेले प्रधानों को सरकार में बैठे अधिकारी ही बेईमानी का पाठ पढ़ाते है।
बेईमानी कराते हमसे है और माल सारा खुद ठकार लेते है। प्रदेश अध्यक्ष ने यहां तक कह डाला कि दलित शोषित समाज से आये ग्राम प्रधानों से 40-50 प्रतिशत कमीशन की बात करते है। नये प्रधानों को एक बार अधिकारी अपने जाल में फंसाने के बाद पांच साल तक उसका उत्पीड़न करता है। मामला फंसता है तो कार्रवाई सिर्फ ग्राम प्रधानों पर की जाती है और ग्राम पंचायत अधिकारी को छोड़ दिया जाता है।
जबकि सेक्रेटरी भी बराबर का हिस्सेदार होता है। उसपर कार्रवाई इसलिए नहीं होती है क्योकि सेक्रेटरी के माध्यम से बेईमानी की सारी डीएम, सीडीओ, डीपीआरओ तक पहुंचाई जाती है। वहीं संगठन के जिला प्रभारी सौरभ त्रिपाठी बताया कि 23 -24 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश में ग्राम प्रधानों के अधिकारों कटौती व फ़र्ज़ी मुक़दमे फंसाये जाने के विरोध संगठन आरपार लड़ाई लड़ेगा इस विषय पर चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
Updated on:
16 Oct 2017 12:35 pm
Published on:
16 Oct 2017 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
