29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवारी की पिटाई के विरोध में दिनभर बंद रहा बलरामपुर, समर्थकों के साथ धरने पर बैठे रहे विधायक

Balrampur city closed: शिक्षक व उसके दोस्तों द्वारा पटवारी व उसके परिचितों की पिटाई के मामले ने पकड़ा तूल, विधायक वृहस्पति सिंह ने की आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई तथा एसपी को बर्खास्त करने की मांग  

3 min read
Google source verification
Balrampur city closed

MLA gave demand letter to collector

बलरामपुर. Balrampur city closed: शिक्षक व उसके साथियों द्वारा पटवारी की पिटाई के विरोध में दूसरे दिन शुक्रवार को बलरामपुर नगर बंद रहा। रामानुजगंज विधायक वृहस्पति सिंह द्वारा गुरुवार को बंद का आह्वान किया गया था। मारपीट के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई तथा जुलूस निकालकर न्यायालय में पेश करने, एसपी को बर्खास्त करने, पटवारी व उनके परिचितों पर दर्ज किया गया अपराध शून्य करने तथा विवेचना करने वाले पुलिस अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग को लेकर विधायक वृहस्पति सिंह शुक्रवार को भी बलरामपुर कलेक्टोरेट चौक पर धरने पर बैठे रहे। दोपहर 3 बजे के बाद विधायक कलक्टोरेट पहुंचे और सीएम के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

बलरामपुर में शिक्षक व उसके साथियों द्वारा पटवारी व उसके परिचितों से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। गुरुवार को विधायक वृहस्पति सिंह ने समर्थकों के साथ अंबिकापुर-रामानुजगंज एनएच स्थित बलरामपुर में चक्काजाम कर दिया था।

शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे विधायक कलेक्टोरेट चौक पहुंचे और 3 बजे तक समर्थकों के साथ एनएच पर प्रदर्शन किया। इस दौरान बलरामपुर नगर बंद रहा। दोपहर 3 बजे के बाद विधायक रैली लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे और सीएम के नाम कलेक्टर को मांगों का ज्ञापन सौंपा।

ये हैं 4 प्रमुख मांगें-
1. मारपीट के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ जुलूस निकालकर न्यायालय में पेश किया जाए।
2. एसपी मोहित गर्ग को बर्खास्त किया जाए।
3. पटवारी व उसके परिचितों पर अपराध दर्ज करने वाले पुलिस विवेचक को सस्पेंड किया जाए।
4. पटवारी व उसके परिचितों पर दर्ज अपराध को शून्य किया जाए।

ये था मामला
गौरतलब है कि बलरामपुर निवासी शिक्षक अमित सिंह व पटवारी हामिद रजा के बीच बुधवार की रात लगभग 10 बजे अंडा दुकान में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अमित सिंह ने अंबिकापुर निवासी अपने 7 साथियों को फोन कर बुलाया, जो अंबिकापुर से अलखडीहा गांव एक शादी समारोह में आए थे। इसके बाद अमित सिंह ने साथियों के साथ पटवारी की लाठी-डंडे से पिटाई शुरु कर दी।

इस पर पटवारी अपनी जान बचाने के उद्देश्य से पास में ही अपने मित्र के घर घुस गया। लेकिन अमित सिंह व उसके साथी पीछा करते हुए उस घर में भी जा घुसे। यहां भी उन्होंने हामिद राजा, उसके साथी व घरवालों के साथ मारपीट की। इसी बीच सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व मारपीट कर रहे आरोपियों को पकडकऱ थाने में ले आई। इस बीच मौका पाकर मुख्य आरोपी अमित सिंह फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: Video Story: दलेर मेंहदी ने ‘तुनक-तुनक, तुन...’ गाने पर कलक्टर, आईजी और एसपी को नचाया

इस घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह को मिली तो वे दोपहर लगभग 2 बजे बलरामपुर पहुंचे। वे पीडि़त परिजनों से मुलाकात उपरांत थाने पहुंचे और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने एवं उनका नगर में जुलूस निकालकर लोगों को दिखाने की मांग करने लगे।

मांग पूरी नहीं होने पर विधायक थाने के सामने ही एनएच पर समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। एनएच पर टायर चलाकर चक्काजाम कर दिया गया। इससे आवागमन बाधित हो गया था। वहीं विधायक के समर्थकों ने दंगाई एसपी को बर्खास्त करो के पोस्टर नगर में जगह-जगह चस्पा कर दिए थे।

यह भी पढ़ें: Video: शिक्षक ने दोस्तों के साथ पटवारी को बेदम पीटा, आरोपियों का जुलूस निकालने धरने पर बैठे विधायक, ‘दंगाई एसपी को बर्खास्त करो’ के लगे पोस्टर

इनके खिलाफ दर्ज किया गया है अपराध
पटवारी व उसके परिचितों से मारपीट में पुलिस ने जिन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, उसमें बलरामपुर निवासी शिक्षक अमित सिंह के अलावा अंबिकापुर निवासी रिंकू यादव, राज सोनी, अभिषेक सिंह, विक्की पांडेय, राजेश मिश्रा, सुजीत सिंह, मोंटी सिंह, आकाश सोनी व अनिकेत गुप्ता शामिल हैं।

वहीं दूसरे पक्ष के पटवारी हामिद रजा व अन्य अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने धारा 458, 427, 452, 147, 327, 506, 323, 324, 325, 307 व 452 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Story Loader