
Pawan Singh
बलरामपुर. बलरामपुर जिले के तातापानी में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर आयोजित तातापानी महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम में राज्य स्तरीय एवं जिले से लगे राज्य एवं स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। अंतिम दिन पवन सिंह ने अपने गानों से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।
तातापानी महोत्सव एवं संक्राति पर्व 2019 के तीन दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम का समापन समारोह मुख्य अतिथि रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह की उपस्थिति में हुआ। विधायक बृहस्पत सिंह ने तीन दिवसीय महोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को क्षेत्र की जनता का मनोरंजन करने के लिए बधाई एवं शुभाकामनाएं दी।
कार्यक्रम के अंतिम दिन भोजपुरी गायक पवन सिंह, गायिका अमृता दीक्षित, आनंद मोहन, सुधीर सिंह छोटू एवं अन्य कलाकारों ने आकर्षक गायन एवं नृत्य के द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया। इसी प्रकार महोत्सव के प्रथम दिन 13 जनवरी को छत्तीसगढ़ी गायक दीपक चन्द्राकर एवं लखन लाल देवांगन तथा स्थानीय प्रस्तुति में आदित्य एवं चन्द्रिका झनक,
14 जनवरी को छत्तीसगढ़ी लोककला के अनुज शर्मा, गायक अनिल श्रीवास्तव द्वारा हिन्दी गीत, भोजपुरी गायक राकेश मिश्रा, नृत्यकला मोनिका राय एवं स्थानीय प्रस्तुति में स्तुति जायसवाल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
झारखंड और यूपी से भी पहुंचे थे लोग
जिले से लगे झारखण्ड, उत्तरप्रदेश एवं स्थानीय लोगों ने तीन दिवसीय कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा, अपर कलक्टर विजय कुमार कुजूर एवं जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Published on:
17 Jan 2019 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
