13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Blind murder case solved: महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, युवक ने पहले की थी बेदम पिटाई, फिर चढ़ गया था सीने पर, ये थी वजह

Blind murder case solved: होली के अगले दिन महिला की मिली थी लाश, संदेह के आधार पर आरोपी युवक को पुलिस ने लिया था हिरासत में, कड़ाई से पूछताछ में हत्या की बात की स्वीकार

2 min read
Google source verification
Blind murder case solved: महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, युवक ने पहले की थी बेदम पिटाई, फिर चढ़ गया था सीने पर, ये थी वजह

Murder accused arrested

कुसमी। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोदीटोला में 15 मार्च को हुई एक महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी (Blind murder case solved) पुलिस ने सुलझा ली है। महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला उसे आए दिन गाली देती थी। इससे वह परेशान था। घटना दिवस भी शराब के नशे में उसने गाली-गलौज की थी। इसके बाद उसने महिला की जमकर पिटाई की और उसके सीने पर चढ़ गया था।

बोदीटोला निवासी पाको नगेसिया 14 मार्च को होली त्योहार पर गांव में ही जमकर हडिय़ा शराब का सेवन की थी। इसके बाद अगले दिन भोर में 4 बजे उसकी लाश (Blind murder case solved) सडक़ पर मिली थी। मृतका की पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण सिर व छाती में चोट तथा दम घुटने से पाया गया।

इस पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए संदेह के आधार पर गांव के ही अम्बिका नगेसिया पिता बिरेंद्र नगेसिया उम्र 22 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने महिला की हत्या (Blind murder case solved) करने का जुर्म कबूल लिया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:Big fraud: Video: शॉपिंग मॉल के नाम पर होटल संचालक से बिलासपुर के व्यक्ति ने की 12.35 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Blind murder case solved: गाली-गलौज से था परेशान

आरोपी ने बताया कि मृतका आए दिन शराब के नशे में उसके साथ गाली-गलौज करती थी। घटना दिवस की रात भी जब गांव में उसका सामना हुआ तो वह नशे में थी तथा उसे देखते हुए गाली-गलौज करने लगी।

इसी बात को लेकर उसने जमकर मृतका की पिटाई कर दी, फिर पैर से उसके सीने में चढ़ गया। इसकी वजह से उसकी मौत (Blind murder case solved) हो गई।