26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार कार सडक़ छोड़ खेत में कई बार पलटी, तहसील में पदस्थ क्लर्क की दर्दनाक मौत

Car accident: देर रात ससुराल जाते समय हुआ हादसा, दोस्त के घर खाना खाने के बाद शासकीय आवास लौटने की कही बात, अचानक वह ससुराल जाने निकल पड़ा और हादसे का हो गया शिकार

2 min read
Google source verification
Car accident

Clerk death in car accident

कुसमी. Car accident: दोस्त के घर खाना खाने के बाद रविवार की रात अपने ससुराल जा रहे तहसील कार्यालय में पदस्थ एक लिपिक की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खेत में कई बार पलट कर खड़ी हो गई। दुर्घटना में गम्भीर चोट लगने की वजह से लिपिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना सुबह उसके दोस्त को लगी तो वह अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और अस्पताल ले गया। यहां डॉक्टरों ने जांच पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। सडक़ हादसे (Car accident) की खबर लगते ही क्लर्क के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।


बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर निवासी 37 वर्षीय पंकज भगत पिता स्व. मनीराम कुसमी तहसील कार्यालय में सहायक ग्रेड-02 लिपिक के रूप में पदस्थ था। उसकी पत्नी अपने मायके जशपुर क्षेत्र के भागलपुर गई थी।

इस बीच वह रविवार की रात को ग्राम नीलकंठपुर में अपने दोस्त एवं युवा कांग्रेस नेता दीपक बुनकर के घर गया था। यहां से भोजन करने के बाद रात करीब 9.30 बजे कार से कुसमी स्थित अपने शासकीय निवास जाने निकला था।

कुछ देर बाद दीपक को फोन करके बताया कि वह घर पहुंच गया है, लेकिन वह कुसमी आने की बजाय अपने ससुराल जशपुर जाने के लिए निकल गया था। इस बीच सोमवार की सुबह दीपक को किसी ने फोन से बताया कि जशपुर रोड के आस्ता से लगे ग्राम बहेरना के समीप सडक़ दुर्घटना में पंकज गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।

इस पर दीपक अपने भाई उमेश के साथ घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि पंकज की कार दुर्घटना ग्रस्त स्थिति में सडक़ से काफी अंदर क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी है और लोगो की वहां भीड़ जमा है। फिर दीपक घायल पंकज को लेकर कुसमी अस्पताल पहुंचा, लेकिन यहां जांच के बाद चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: सडक़ हादसे में युवक और व्यवसायी की मौत, एक को मिनी ट्रक तो दूसरे को बाइक ने मारी टक्कर


अधिकारियों-कर्मचारियों की उमड़ी भीड़
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल के समीप राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों सहित नगर वासियों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि नीलकंठपुर में दीपक बुनकर के यहां भोजन करने के बाद पंकज वहां से कुसमी आने निकला था,

लेकिन उसने अचानक ससुराल जशपुर से लगे ग्राम भागलपुर जाने की योजना बना ली व रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। इधर प्रशासन की ओर से मृत क्लर्क के परिजन को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 50 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं।