
Road accident
बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर दूर रामानुजगंज-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर डुमरखी ढाबा के पास जंगल में बुधवार की रात कार की टक्कर (Car-scooty accident) से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची हाइवे पेट्रोलिंग की पुलिस ने मृतक का शव मरच्यूरी में रखवाया। पीएम पश्चात गुरुवार को शव परिजन को सौंप दियाग गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
बलरामपुर जिले के ग्राम तरकाखाड़ निवासी सोमरा पिता बैजनाथ उम्र 50 वर्ष व राजकुमार पिता शिवनाथ उम्र 25 वर्ष बुधवार की रात बलरामपुर से साप्ताहिक बाजार (Car-scooty accident) और अन्य कार्य कर स्कूटी क्रमांक सीजी 15 वाई 3043 से अपने गांव वापस जा रहे थे।
इसी बीच अंबिकापुर से बलरामपुर की ओर आ रही कार क्रमांक सीजी 15 बी 8451 ने बलरामपुर से डुमरखी ढाबा के बीच जंगल में स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी सवार दोनों सडक़ (Car-scooty accident) पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने से सोमरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस घटना (Car-scooty accident) की सूचना मिलने पर हाइवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेजा। गुरुवार को मृतक के शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया गया। ग्रामीण की मौत से परिजन में मातम पसरा हुआ है।
Published on:
01 May 2025 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
